जमीनी विवाद में आदिवासी परिवार पर हमला तीन घायल
Tribal family attacked in land dispute, three injured

*****************************
गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तमरा देश की घटना
रीवा- जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तमरादेश में बीती रात जमीनी विवाद में आदिवासी परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है मारपीट की घटना में घायल परिवार को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में हुई मारपीट में अर्जुन आदिवासी के हाथ पैर में गंभीर चोट पहुंची है जिसका उपचार चिकित्सकों द्वारा एसजीएमएच में किया जा रहा है पीड़ितों ने बताया कि पटेल परिवार के लोगों ने उनकी बालिका के साथ मारपीट की घटना की जानकारी के बाद वह जब पहुंचे तो घात लगाए लोगों ने उनके साथ लाठी डंडा वार्ड से हमला कर दिया पूरी घटना में पीड़ित की बालिका सावित्री कोल उसकी पत्नी बुटान कोल व अर्जुन कोल को गंभीर चोट पहुंची है पीड़ितों ने गांव के ही सत्यनारायण पटेल भगवानदीन पटेल राजेश पटेल सहित आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया।