*हर्कियाखाल चौंकी के सामने पुलीस ने की कारवाई, 54 किलो डोडा चूरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*
नीमच। नीमच श्रीमान अमित तोलानी ने सभी थाना प्रभारियो को अफीम डोडाचूरा की तस्करी रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्दैश दिये गये है। उक्त निर्दैश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे औऱ थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नेत्रत्व मे वाहन नंबर टाटा टेंपो आरजे 17 जीए 2299 मे रजाई गादी के नीचे डोडाचूरा छुपाकर 54 किलो डोडाचूरा ले जाते आरोपी 1 मुकेश पिता लालचंद मेघवाल उम्र 23 वर्ष नि मेघवाल मोहल्ला नारायण खेडा थाना भवानीमंडी जिला झालावाड 2 सूरज पिता पप्पु लाल मेघवाल उम्र 21 वर्ष नि मेघवाल मोहल्ला नाराय़ण खेडा थाना भवानी मंडी जिला झालावाड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भवानी मंडी से डोडाचूरा लेकर राजस्थान मे देने जा रहा था। जिनको मुखबीर सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल के सामने पकडकर अपराध क्रमांक 147/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिनको न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जब्त वस्तु – टाटा टेंपो आरजे 17 जीए 2299 किमती 5 लाख रुपये 54 किलो डोडाचूरा किमती 1 लाख 8 हजार रुपये ।
गिरफ्तार आरोपी 1 मुकेश पिता लालचंद मेघवाल उम्र 23 वर्ष नि मेघवाल मोहल्ला नारायण खेडा थाना भवानीमंडी जिला झालावाड
2 सूरज पिता पप्पु लाल मेघवाल उम्र 21 वर्ष नि मेघवाल मोहल्ला नाराय़ण खेडा थाना भवानी मंडी जिला झालवाड़
महत्वपुर्ण योगदान – उक्त कार्यवाही मे उनि श्री आरसी खंडेलवाल , प्रआर लक्ष्मीनारायण शर्मा , प्रआऱ गोविंद सिंह ,प्रआर अमित भावसार , आर राम पाटीदार , आर धर्मेन्द्र सिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।