अ. भा. पुरवार पोरवाल महासभा का शताब्दी समारोह उत्तरप्रदेश के उरई मे
*******************
17-18 जून क़ो राष्ट्रीय महाधिवेशन, चिंतन शिविर, गोष्ठी,परिचय व सामूहिक विवाह सम्मलेन
नाहरगढ़ :- अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली से सम्बंद्ध अखिल भारतीय पुरवार-पोरवाल महासभा (उत्तरप्रदेश-दिल्ली ) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर महासभा द्वारा उरई (जालौन ) उत्तरप्रदेश मे शताब्दी वर्ष समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन रखा गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुवे अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (नई दिल्ली ) के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व वर्तमान राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया की पुरवार पोरवाल महासभा की स्थापना 100 वर्ष पूर्व 1924 मे हुई थी, महासभा की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर महासभा द्वारा इस अवसर पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन 17 एवं 18 जून क़ो बुंदेलखंड की पावन भूमि उरई (जालौन) उत्तरप्रदेश के शताब्दी डिग्री कालेज मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमे सामूहिक विवाह एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन, प्रभात फेरी, गोष्ठी, चिंतन शिविर, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे, इस अवसर पर एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी किया जावेगा, जिसमे अवैवाहिक युवक युवतियों का परिचय, स्वाजातीय बंधुओ का व्यावसायिक व परिचयात्मक विज्ञापन एवं महासभा व स्थानीय नगर इकाईयो की सामाजिक गतिविधियों का समावेशन रहेगा।
इस भव्य व ऐतिहासिक आयोजन के लिए अ. भा.पुरवार-पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल पोरवाल राजपुर (कानपुर), राष्ट्रीय महामंत्री राजेश पुरवार, पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ओरेया, सरक्षकगण रामप्रकाश पुरवार, हरिहरनाथ गुप्ता,कैप्टन सुबोध गुप्ता, दिनेश्चन्द्र गुप्ता डॉ. अर्चना गुप्ता, श्रीमती रीता पुरवार , पुरवार पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी , महासभा के मुखपत्र अपूर्वा पत्रिका का संपादक मंडल,राष्ट्रीय मांगलिक प्रकोष्ठ, समाज कल्याण प्रकोष्ठ, प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं उरई की स्थानीय आयोजन समिति के डॉ. आर. के गुप्ता, ई. सुरेश पुरवार, प्रदीप पुरवार, श्रीमती तृप्ति पुरवार, श्रीमती कविता पुरवार एवं सदस्य विगत 6 माह से निरंतर दिन-रात तैयारी मे लगे हुवे है, अधिवेशन मे देश भर से स्वजातीय बंधु सम्मिलित होने उरई पहुँचेगे।