नए साल में मध्य प्रदेश में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी, भरे जाने हैं करीब 10 हजार पद

नए साल में मध्य प्रदेश में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी, भरे जाने हैं करीब 10 हजार पद
सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ईएसबी साल भर में 15 भर्ती, पात्रता और पांच प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। ईएसबी 15 फरवरी से समूह-5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती से परीक्षाओं की शुरुआत करेगा। इसी तरह मई माह में पांच परीक्षाएं कराएगा। इसमें तीन भर्ती और दो प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।
वर्षों से था इंतजार
मार्च में होने वाली माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन व नृत्य) और उक्त विषयों के लिए प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा व माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा को खास बताया जा रहा है। इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सालों से तैयारी कर रहे हैं। ईएसबी ने भर्ती परीक्षाओं में अनुमानित पद संख्या भी जारी किया है। इसमें माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक (खेल,गायन वादन व नृत्य) और माध्यमिक (विषय) शिक्षकों के 10 हजार पदों पर भर्ती होगी।
ये होंगी प्रवेश परीक्षा
पीएटी: मई में
एनीमल हसबेंडरी एवं डेयरी डिप्लोमा: जून में
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा: जून में
प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट एंड जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी: जून में
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा: जून में