खड़ावदा में ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया, 427 रोगियों जाँच उपचार का लाभ प्राप्त किया

************************************
खड़ावदा / गरोठ:- जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया के निर्देशन में जन सेवा , आरोग्य सेवा, व राष्ट्रीय आयुष मिशन ,आयुष विभाग म.प्र. शासन के अंतर्गत पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्षश्री रणजीत सिंह व चन्द्र प्रकाश पंडा मंडल अध्यक्ष खड़ावदा श्री श्याम सुंदर सिसोदिया मंडल महामंत्री खड़ावदा सीताराम चारण सांसद प्रतिनिधि ,रिंकेश डबकरा जिला पंचायत सदस्य, भारत भूषण दुआ जनपद सदस्य प्रतिनिधि अशोक फरक्या मंडल उपाध्यक्ष खड़ावदा, मुकेश रावत सरपंच ग्राम पंचायत खड़ावदा, डॉ दयाल रावत जिला कार्यकारिणी सदस्य, कैलाश फरक्या जिला कार्यकारिणी सदस्य, अशोक धनोतिया बूथ सदस्य, डॉ विश्वास बसु बूथ सदस्य तथा गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे ब्लॉक स्तरीय आयुष मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ावदा तह गरोठ में 03-06-2023 शनिवार को आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया
शुभारंभ के पश्यात डॉ कमलेश धनोतिया जिला आयुष अधिकारी एवं डॉ प्रकाश परिहार आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तथा लोकेश बिरले होम्योपैथि चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयुष विभाग की और से विभाग की चल रही योजनाओं के बारे में व आयुष विभाग मध्य प्रदेश द्वारा चल रहे विकास खंड स्तरीय शिविर के बारे में अवगत करवाया गया ।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयुष विभाग की और से डॉ प्रकाश परिहार(AMO ),डॉ श्याम संसारी(HMO) ,डॉ लोकेश बिरले(HMO),डॉ राकेश राठौर (AMO),डॉ प्रतिभा भाबोर(AMO), डॉ नरवर सिंह चौहान(AMO),डॉ संजय दांगी (CHO) द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण व पैरामेडिकल से श्री दिलीप चौहान,श्री रजनीश भाटी,श्री मुरलीधर चौहान ,श्री महेश शर्मा ,श्री धीरज शर्मा श्री किशोर शर्मा, श्री दिनेश सूर्यवंशी श्री मति सुमन मिश्रा द्वारा शिविर में आये रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथी औषधि प्रदान की गई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़ावदा से डॉ पलाश श्रॉफ (MO), डॉ पंकज यादव (MO) एवं श्री सुभाष कुमार व्यास द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया ।
शिविर में 427 रोगियों जाँच उपचार का लाभ प्राप्त किया जिसमे आयुर्वेद चिकित्सा में पुरुष 147 ,महिला 108 ,बालक 21 ,बालिका 16 रोगियों की कुल संख्या – 292 व होम्योपैथी चिकित्सा में पुरुष 48, महिला 50,बालक 22 ,बालिका 15 रोगियों की संख्या -135 रही शिविर में विभाग की और से विभागीय जन योजना प्रर्दशनी व देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधीय पौधो का वितरण किया गया पोषण के लिए आयुर्वेद आहार – विहार के बारे में जानकारी दी गई । आयुष क्योर एप्स वैध आपके द्वार* योजना के बारे जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप चौहान प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय चचावदा पठारी द्वारा किया गया ।