बिजली विभाग के लपरवाही के कारण कभी भी हो सकती है दुर्घटना।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
बिजली विभाग के लपरवाही के कारण शहर के घनी आबादी वाले मुख्य बाजार में लालीता प्रसाद रोड में बिजली के भारी लोहे का पोल नीचे से टुट कर बीच रोड़ पर लटक रहा है जो कभी भी अचानक गिरने से भारी दुर्घटना घट सकती है आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को कई
बार दिया गया है किंतु बिजली विभाग के कर्मचारी किसी अनहोनी के इंतजार कर रहे हैं, जिसके चलते उपस्थित दुकानदारों ने रोष प्रकट किया, आक्रोश प्रकट करने वाले राजेश कुमार,राजू कुमार,आजाद, इम्तियाज, अरविंद कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, सलीम, इरशाद, गुड्डू सहित अन्य उपस्थित थे, वहीं के निवासी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने भी बताया कि पोल के लटकने से जान माल के क्षति की सम्भावना बनी हुई है जो घोर लपरवाही है।