
———————————–
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
नगर परिषद ताल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई संसद भवन के लोकार्पण तथा मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से एक साथ देखा गया एवं इस अवसर पर महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया एवं नगरीय क्षेत्र ताल के मुख्यमंत्री संबल योजना से संबंधित विभिन्न हितग्राहियों को अंत्येष्टि सहायता राशि नगद भुगतान की गई।
प्रधानमंत्री जी मोदी के द्वारा संसद भवन के लोकार्पण एवं उनके मन की बात कार्यक्रम के पश्चात महान स्वतंत्रता सेनानी श्री सावरकर जी के जन्मदिवस पर उनके द्वारा देश की आजादी में उनके योगदान को याद करते हुए माल्यार्पण किया गया एवं इस अवसर पर नगरीय क्षेत्र ताल के साथ परिवार को रुपए 5-5 हजार अंत्येष्टि सहायता नगद प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक श्री शिव लाल जी पाटीदार ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार तथा जनप्रतिनिधि गण नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, मनीष राठौड़ सांसद प्रतिनिधि, पार्षद श्री सखावत मोहम्मद खान श्री गोवर्धन लाल पोरवाल ,दिनेश माली, अनिल परमार, नगर परिषद ताल के कर्मचारी गण समसुद्दीन खान ,जगदीप सिंह कुशवाह ,योगेंद्र प्रताप सिंह ,रविंदरकुनिया ,नदीम मेव, संदीप कल्याणे आदि कर्मचारी गण इस अवसर पर उपस्थित रहे। इतना सबकुछ होने पर आश्चर्य जनक बात यह रही कि परिषद व सीएमओ द्वारा पत्रकारों को नजरंदाज कर सीधा प्रेस नोट जारी कर दिया गया?
————————————