मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे – सोलंकी

****************
राजनगर।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान के निमित्त सीतामऊ भाजपा मंडल मंत्री दशरथ सोलंकी ने कहा की हर बूथ पर मोदी सरकार के 9 वर्ष सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव, विकास व गरीब कल्याण के अभूतपूर्व संयोजन के 9 वर्ष रहे हैं, आज एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विश्व में गौरव के नए आयाम बना रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने विकास व गरीब कल्याण के नए मापदंड स्थापित किए हैं। मोदी जी ने गरीब से गरीब व्यक्ति को घर, बिजली, गैस व स्वास्थ्य बीमा जैसी कई बुनियादी सुविधाएं देकर उनके जीवनस्तर को उठाया है. यह वर्ग पहली बार अपने आप को देश की विकास यात्रा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है. देश ने पहली बार ग्रामीण व शहरी भारत का समानांतर विकास देखा है।
ग्राम लसुड़िया, कल्याणपुरा, नागखजुरी, कुंडला,भारतपूरा आदि ग्राम में जनसंपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियो के पत्रक वितरण किए गए इस अवसर पर जनपद सदस्य राहुल पाटीदार, शक्ति केंद्र प्रभारी गजेंद्रसिंह , सयोजक रणजीत सिंह भाटी, वरिष्ठजन रतनलाल शर्मा,सरपंच कमल सिंह , बूथ अध्यक्षगण दिलीप सिंह भाटी,हिम्मतसिंह डांगी, श्री कारूसिह भाटी,इंद्र सिंह डांगी,दरबार सिंह भाटी,नारायण सिंह भाटी, कारूसिंह गुर्जर,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।