कार्रवाईनीमचमध्यप्रदेश

प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाना पडा महंगा भरना पडा 8,000 रूपए जुर्माना,काली फिल्म लगे वाहन चालकों पर भी हुई कार्रवाई 

   ***************************

नीमच। पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी यातायात मोहन भर्रावत के नेतृत्व में 29.05.2023 को शहर में वाहन चैकिंग की गई । वाहन चैकिंग के दौरान को प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चालाने वाले 02 वाहनो के विरूद्ध चालान बनाकर समन राशी 8,000/ रूपये, दो पहिया वाहन चालको के विरूद्ध बिना हेलमेट के कुल 10 चालान बनाये जाकर समन राशी 3,000/ रूपये वसूल की गई, बिना सिट बेल्ट वाहन चालको के विरूद्ध के कुल 02 चालान बनाये जाकर समन राशी 1,000/ रूपये वसूल की गई, अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 06 चालान बनाये जाकर समन राशी 5,000/- रूपये वसूल की गई । इस प्रकार कुल चालान 20 चालान बनाये जाकर समन राशी 17,000/ रूपये वसूल की गई ।

 यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}