
**********************
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी की चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी के अध्यक्षता में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया था जिसमे फाउंडेशन के ऑथर कमिटी के डेवलप्मेंट पर चर्चा हुई।
इस मीटिंग के दौरान उपस्तित सभी महानुभबी ऑथर्स तथा रिसर्च स्कॉलर्स ने अपना अपना राय विचार व्यक्त किया। तथा इस कमिटी को कैसे आगे की और बढ़ाया जाए इसके ऊपर बात चीत की गई।
एक बयान में ऑथर कमिटी की चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी ने सभी ऑथर्स तथा रिसर्च स्कॉलर्स को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी में जुड़ने तथा अपने स्वरचित किताबे पब्लिश करने का संदेश दिया ।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन बुक्स डिपार्टमेंट के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी जी ने बताया कि आज के मीटिंग में उपस्थित थे सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के सदस्यों सुरापति प्रमानिक, डॉ प्रतिमा राई, उदय मोदक, क्रितिवास दत्त, अरबिंदो , माधव घोष, आदि उपस्थित थे।