समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 28 मई 2023

सजैस महिला प्रकोष्ठ ने वात्सल्यधाम में राशि भेंट की
सजैस महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर ने हिंगड़ परिवार के इस सुक्रत कार्य की अनुमोदना करते हुए कहा कि खुशी के अवसरों पर सेवा कार्य करने से खुशियां दोगुनी हो जाती है। इस अवसर पर सकल जैन समाज की पूर्व महामंत्री शशि मारु, महामंत्री राखी नाहर, मंत्री पूनम गांधी, सहमंत्री नेहा संजय भंडारी एवम तनु हिंगड़ आदि उपस्थित थे।
पूनम गांधी
सीसी रोड़ निर्माण व शेड बनाने के कार्य का हुआ भूमिपूजन, 9.70 लाख रू. व्यय होंगे
भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी ने कहा कि मंदसौर नपा परिषद व विधायक श्री सिसौदिया के सामूहिक प्रयासों से मंदसौर नगर निरंतर महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है। सीसी रोड़ निर्माण कार्य भूमिपूजन का संचालन नीतिन ब्रिजवानी व शेड निर्माण कार्य भूमिपूजन का संचालन संजय राजगुरू ने किया। आभार मनोहर बागड़िया ने माना।
संजय भाटी
एआईएमआईएम मंदसौर वार्ड नं. 27 में पार्षद पद के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी
मन्दसौर। नगरपालिका परिषद् मंदसौर के वार्ड नं. 27 के पार्षद पद उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी और पूरी ताकत से अपने उम्मीदवार को भारी मतों से जितायेगी।
एआईएमआईएम के जिला सदस्य अभियान प्रभारी युसुफ शेख, जिला सदस्य महिला प्रभारी सलमा सय्यद, शहर अध्यक्ष इमरान मेव ने बताया कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेरिस्टर जनाब असदुद्दीन औवेसी के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी जनाब सय्यद मिनाजुद्दीन के नेतृत्व में एआईएमआईएम पार्टी प्रदेश में तेजी से अपना मुकाम हांसिल कर रही है। प्रदेश भर में लाखों पार्टी के मेम्बर बनाये गये है। मंदसौर जिले में भी एआईएमआईएम पार्टी की विचारधारा से हजारों लोग जुड़ चुके है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम वार्ड नं. 27 के पार्षद पद के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी तथा उसको विजय दिलाई जाएगी। पार्टी के प्रत्याशी हेतु चयन प्रक्रिया की जा रही है। जो भी इच्छुक कार्यकर्ता वार्ड नं. 27 से पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ना चाहता है वह जिला सदस्य अभियान प्रभारी युसुफ शेख व शहर अध्यक्ष इमरान मेव को अपना आवेदन मय जानकारी के प्रस्तुत करे या मो.नं. 7049667145 एवं मो.नं. 7772852713 पर सम्पर्क करे।
जिला सदस्य अभियान प्रभारी – एआईएमआईएम
स्कूल का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
दिगम्बर जैन गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल रामटेकरी मंदसौर के प्राचार्य ने बताया कि प्राचार्य अनिल जैन ने बताया कि इस स्कूल में अतियोग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है जिसके फलस्वरूप माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में छात्राओं को इस वर्ष भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ है। सत्र 2022-23 में कक्षा दसवीं में कुल 54 छात्राओं में से 28 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रही है। कक्षा 12वीं में 38 छात्राओं में से 24 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण है।
कक्षा 12वीं में छात्रा नंदिनी बैरागी ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त किया जो गौरव का विषय है। 12वीं की 4 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने में सफल रही वही एक छात्रा सिर्फ एक अंक कम होने से प्रावीण्य सूची में आने से रह गई। छात्रा श्रेया सोपरा ने 500 में से 469 अंक अर्जित किये।
विद्यालय एडवाईजर अनिल गुप्ता सहित विद्यालय प्रबंध समिति एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
======================
मन्दसौर। मंदसौर जिले की दो खिलाड़ी जया सिसौदिया, लक्ष्मी मालवीय ने इंडिया नेशनल मिक्स मार्शियल आर्ट्स चौंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर कास्य पदक हासिल किया। यह जानकारी प्रशिक्षक नितिराज सिंह चौहान ने दी। समिति के अध्यक्ष विनय दुबेला एवं अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी उस्मान पिता मोहम्मद हुसैन को नाबालिग पीडित बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के अपराध में और आरोपी गोपाल पिता रामसिंह को अप्राकृतिक कृत्य में सहयोग के अपराध में दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 02.12.2021 को झार्डा गांव के गोपाल पिता रामसिंह व उस्मान पिता मोहम्मद हुसैन दोनों पीडित बालक के घर आकर उसे टेंट लगाने का बोलकर मजदूरी हेतु हाई स्कूल परिसर ग्राम झार्डा लेकर गये थे जहां टेंट व लाइट का काम करने के बाद रात में खाना खाकर टेंट में ही सो गये थे प्रातः करीब 4 बजे उस्मान ने पीडित के मुंह पर कंबल डालकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जिससे उसे काफी दर्द हुआ इस दौरान आरोपी गोपाल ने पीडित के हाथ पकड रखे थे। आरोपी उस्मान ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी पीडित की उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगण गोपाल एवं उस्मान के विरूद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान राहुल सोलंकी साहब द्वारा आरोपी गण 01) पुष्पाबाई पति लक्ष्मीनारायण उम्र 43 साल 02) देवीलाल पिता मांगीलाल 40 साल 03) सोहनबाई पति मांगीलाल 65 साल 04) भंवरी बाई पति देवीलाल 35 साल सभी निवासीगण भर्डावद जिला मंदसौर को मारपीट करने का दोषी पाते हुये 6-6 माह के कठोर कारावास और 1-1 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन सहा0 मीडिया प्रभारी शोएब खान द्वारा घटना के संबंध में बताया कि फरियादिया गोदावरी बाई घटना के समय अपने प्लाट पर थी जहां पर कांटे पडे थे फरियादिया ने कहा कि प्लाट पर कांटे किसने डाले इतने में अभियुक्तगण ने उसके साथ गाली-गलौच कर कहा कि यह जगह हमारी है तेरा यहां पर कुछ नही है और उसके साथ झगडा करने लगे फरियादिया की लडकी सीमा छुडाने आयी तो उसके साथ भी सभी आरोपीगण ने मारपीट की मारपीट में फरियादिया गोदावरी बाई को हाथ में फ्रेक्चर आया था। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादिया ने थाना वायडीनगर पर की थी रिपोर्ट पर से आरोपीगण को गिरफतार कर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया।
एमसीएल टी-10 में चौथे दिन रॉयल ड्रेगन्स व एमडी इलेवन ने जीत दर्ज की
मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा नूतन स्टेडियम में आयोजित रात्रिकालीन मन्दसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 के चौथे दिन रॉयल ड्रेगन्स व एमडी इलेवन ने जीत दर्ज की। दुधिया रोशनी में बल्लेबाज संस्कारसिंह ने 10 छक्के व 1 चौका जड़ा और रॉयल ड्रेगन्स को जीताया। वहीं बॉलर मयुर पाटील ने 4 विकेट लेकर एमडी इलेवन को जीत दिलाई।
चौथे दिन पहले मैच के अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष मुकेश काला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, जिला प्रेस क्लब संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल, पत्रकारगण गायत्री प्रसाद शर्मा, अब्दुल वाहीद रईस, शौंकी ककनानी, भाजपा उत्तर मण्डल महामंत्री मयंक मावर, कपिल मावर, पत्रकार देवेन्द्र मोर्य, ललित पटेल, प्रकाश मारू, मुकेश ग्वाला तथा दूसरे मैच के अतिथि समाजसेवी संतोष चौधरी संजय राठौर सम्राट, कांग्रेस नेता दिलीप देवड़ा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुरेश भाटी, कांग्रेस नेता कमलेश जैन, संदीप सलोद भी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि चौथे दिन पहला मैच अशोक ग्रुप व रॉयल ड्रेगन्स के बीच खेला गया। जिसमें अशोक ग्रुप ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये। जिसमें कपिल सारस्वत 42 रन, सुनील शर्मा 17 रन बनाये तथा बॉलर निलेश टांक ने 2 तथा अर्जुन बोरिया व वसीम लाला ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में रायल ड्रेगन्स में संस्कार सिंह की धुआंधार पारी की बदौलत 9.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये। संस्कार सिंह ने 10 छक्के व 1 चौका जड़कर 34 बाल पर 73 रन की पारी खेली। असद खान ने 19 रन का योगदान दिया। यशराज व हर्षित ने 1-1 विकेट लिया। संस्कार सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच दशपुर क्रिकेट क्लब एवं एमडी इलेवन के बीच हुआ। जिसमें दशपुर क्रिकेट क्लब टीम 10 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंश होतवानी 11 रन व ताहा चश्मावाला का 9 रन का योगदान रहा। मयुर पाटील ने सधी हुई गेंदबाजी कर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। हरिश पाटीदार ने 2 व मदन दा ने 1 विकेट लिया। जवाब में एमडी इलेवन ने 5.4 ओवर में ही जीत हासिल कर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिये। निलेश खोखर लक्की ने 13 बॉल में 30 (3 चौके व 2 छक्के) रन की उपयोगी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। संदीप मित्तल ने भी 14 बाल पर 23 रन (4 चौके) बनाये। कृष्णा सोनी 1 विकेट लिया। एमडी इलेवन ने 8 विकेट से विजय प्राप्त की। मयुर पाटील मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच के अंपायर भूपेंद्र पंवार, विवेक भावसार, दीपकसिंह चन्द्रावत, स्कोरर नीरज सिसौदिया उज्जैन, संयम वेद रहे।
आज 28 मई को सायं 5.30 बजे मंदसौर इंडियन्स व भाई इलेवन एवं 7.30 बजे रॉयल ड्रेगन्स व क्रिक स्पार्टन के बीच मैच होंगे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, निलेश खोखर, अनिल शिन्दे, आकाश गाजवा, कपिल सारस्वत, यश पाटीदार, संस्कारसिंह, विवेक भावसार, धीरेन्द्र नोगिया, भूपेन्द्र पंवार, दीपकसिंह चन्द्रावत, जयदीपसिंह राणावत, निखिल पंवार, धर्मेद्र राठौर, अबुजर कुरेशी, विश्वजीत चौबे, शुभम सेन मारोठिया, दीपक कोठारी, मुकेश कुमावत, लक्की गोसर, राहुल पंवार, धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सईद, मिहिर सौलंकी, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, वैभव खेमानी ने आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार आयोजन समिति सचिव नवीन खोखर ने माना।
नवीन खोखर
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी नागेष्वर उर्फ कालू उर्फ राज पिता बाबूलाल जाति राव 23 साल नि0ग्रा0 मावता थाना थाना कालूखेडा जिला रतलाम को नाबालिग पीडिता के साथ बलात्कार के अपराध में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 21.05.2021 को पीड़िता के मां ने थाना भानपुरा में उपस्थित होकर अपनी नाबालिग लडकी उम्र करीब 16 वर्ष उसके पीहर ग्राम मगरौला से गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पीडिता को दस्तयाब कर घटना के संबध्ंा में पूछताछ करी पूछताछ के दौरान पीडिता ने कथन किये कि आरोपी नागेष उसे अकोदडा माता मंदिर से मोटरसाईकिल पर बिठाकर अपने साथ शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया था तथा उसके साथ बलात्कार किया था। थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
पल्स पोलियों अभियान की जागरूकता रैली को विधायक श्री सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंदसौर 27 मई 23/ जिला चिकित्सालय से पल्स पोलियों अभियान की जागरूकता रैली को विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, डाॅ. एस.जी. सूर्यवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. डी.के. पिप्पल, अध्यक्ष रोटरी क्लब श्री संजय गोठी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी कर्मचारी रैली में उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील कि गई कि अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों नजदीकी पोलियों बुथ पर ले जाकर पोलियों की दवा अवश्य पिलावें ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 0 से 05 वर्ष तक के 158378 बच्चों हेतु 1250 बुथ, 12 मोबाईल टीम, तथा 31 ट्रांजिट टीम बनाई गई है जो दिनांक 28 मई को बुथ पर एवं 29 एवं 30 मई को घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएगी । पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में 28 मई 2023 को प्रातः 9 बजे किया जाएगा।
======================
वल्लभ पाटीदार मिश्रित खेती करके कमा रहे लाखों की आय
शासन द्वारा किसानों को दिए गए प्रशिक्षण से मिश्रित खेती की प्रेरणा मिली
मंदसौर 27 मई 2023 / मंदसौर जिले के ग्राम चिल्लौद पिपलिया के रहने श्री वल्लभ पाटीदार जैविक खेती तो करते ही है। साथ ही साथ विभिन्न तरह-तरह की मिश्रित खेती भी करते हैं, और आज ये मिश्रित खेती की वजह से ही लखपति है। वल्लभ ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई कर रखी है। इनका एक छोटा सा परिवार है जिसमें एक बालक और एक बालिका है। इनके पास कुल 7 हेक्टेयर भूमि है। मिश्रित खेती में मधुमक्खी पालन, पशुपालन, मछली पालन, बागवानी में जामफल, संतरा, पपीता, फूल, हल्दी, मिर्ची जैसे अनेक प्रकार की खेती करते हैं।
ये गेहूं की जैविक खेती करते हैं। जिसमें सोना मोती गेहूं का उत्पादन करते हैं। जिसकी कीमत 200 रुपए प्रति किलो होती है। गेंहू को अन्य जिलों में भी बेचते हैं और इससे इनको काफी लाभ होता है। वर्मी कंपोस्ट यूनिट भी इनके द्वारा खेत में लगाई गई हैं। वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर खाद का उपयोग जैविक खेती में करते है। इन्होंने खेती के तरह तरह के प्रशिक्षण भी लिए। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर में पांच दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण, जैव कीट नाशकों एवं जैव उर्वरको के उत्पादन एवं उपयोग, फसल आधारित कृषि मशीनरी, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, खरीफ फसलों में जैविक कीट व्याधि प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण लिया गया। वल्लभ कहते हैं कि मैंने तरह-तरह के प्रशिक्षण लिए हैं और इन सभी प्रशिक्षण से ही मिश्रित खेती की प्रेरणा मुझे मिली। यह सभी प्रशिक्षण सरकार मुफ्त में दिलवाती हैं। इन प्रशिक्षण से किसानों को बहुत फायदा होता है।
साथ ही ये खेत तालाब में मछली उत्पादन का कार्य भी करते हैं। एक बीघा के तालाब में मछली उत्पादन का कार्य करते हैं। इनका तालाब काफी गहरा एवं चौड़ा है। 12 लाख रुपए खर्च कर तालाब का निर्माण किया, जिसमे 20 हजार मछली के बच्चों को तालाब में छोड़ा गया। मछली की प्रजाति में सिल्वर क्राफ्ट, कटला जैसी अनेक प्रकार की मछलियां है। जिसे यह जिले में बेचते हैं एवं बहुत लाभ कमाते हैं।
======================
वनवासी लीला कार्यक्रम 29 से 31 मई तक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित होगा
मंदसौर 27 मई 23/ मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम वनवासी लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 मई एवं 31 मई को शाम 7 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित होंगे। जिसमें शहर के सभी आम नागरिक सादर आमंत्रित हैं। 29 मई को निषादराज गुहा, 30 मई को भक्तिमति शबरी एवं 31 मई को लक्ष्मण चरित पर आधारित प्रस्तुतियां होगी।
इन तीन दिवस में श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरित्रों की लीला प्रस्तुतियां होगी।
======================
सेवा निवृत्त अधिकारी नवीन पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 31 मई तक करें
मंदसौर 27 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रो में प्रशिक्षण दिया जाना है। पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों को विषयवार अस्थाई रूप से जिला स्तर पर चयन किया जाना है। प्रशिक्षण देने के लिये सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर अथवा उससे उच्च स्तर का अधिकारी, सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी, सेवा निवृत्त अधीक्षक भू- अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख कर्मचारी को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन कलेक्टर (भू- अभिलेख) कार्यालय मंदसौर में 31 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानाकारी के लिए भू- अभिलेख कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
======================
जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध
मंदसौर 27 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l
======================
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्या हो तो 31 मई तक सैनिक कल्याण विभाग में प्रस्तुत करें
मंदसौर 27 मई 23/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अजय शर्मा(से.नि.) द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्हें किसी प्रकार की समस्याऍं हो तो जिला सैनिक कल्याण विभाग में 31 मई 2023 तक पोस्ट, व्यक्तिगत उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की मीटिंग जून 2023 में आयोजित करना प्रस्तावित है जिसमें इन समस्या पर मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।
======================
जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 29 मई को
मंदसौर 27 मई 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 29 मई को नवीन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है।
नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये समुचित सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश
मंदसौर 27 मई 23/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिये हैं। गौरतलब है कि 13 नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद पद के लिये 13 जून को मतदान और 16 जून को मतगणना होगी।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री सिंह ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में अस्त्र-शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थों की सघन चेकिंग, असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ और मतदान के दिन वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करें। साथ ही चुनावों के लिये सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाये, जिससे किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हो। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात करने के अतिरिक्त प्रत्येक थाना स्तर पर आरक्षित बल भी रखा जाये।
======================
माँ तुझे प्रणाम योजना में 120 लाड़ली लक्ष्मियाँ 1 जून को जाएगी वाघा – हुसैनी वाला बार्डर
मंदसौर 27 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने, राष्ट्र के प्रति समर्पण और युवाओं को सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से “माँ तुझे प्रणाम” योजना की शुरूआत वर्ष 2013 में की गई।
योजना में प्रदेश की 120 लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ 1 जून 2023 को वाघा-हुसैनीवाला (अमृतसर, पंजाब) की अनुभव यात्रा के लिए जायेंगी। ये लाड़ली बेटियाँ स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, राम तीर्थ, वाघा बार्डर और हुसैनीवाला बार्डर का भ्रमण करेंगी। यात्रा में जाने वाली पंजीकृत बालिकाएँ 31 मई दोपहर 12 बजे तक भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में उपस्थित होंगी और 1 जून को दोपहर 3.30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिछले वर्ष यह निर्णय लिया कि प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ भी इस योजना का हिस्सा बनेंगी। निर्णय के परिप्रेक्ष्य में गत वर्ष 2022 में 2 से 11 मई तक 200 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों ने वाघा बार्डर की यात्रा की थी।
======================
राज्य खेल पुरस्कार-2023 के लिये आवेदन आमंत्रित
अनुदान एप पर 1 जून से 31 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
मंदसौर 27 मई 23/ मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित राज्य खेल पुरस्कार एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, स्व. प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार 2023 के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक खिलाड़ी 1 जून से 31 जुलाई के मध्य ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। राज्य खेल पुरस्कार खेल और युवा कल्याण विभाग के नवीन पुरस्कार नियम 2021 के अनुसार विगत 5 वर्षों (1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित साहसिक खेल के खिलाड़ी भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिये आवेदन कर सकते है।
राज्य पुरस्कारों के लिए आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से अथवा https://anudan.dsywmp.gov.in तथा प्लेस्टोर से डाउनलोड कर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो, के साथ खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय अथवा संचालनालय खेल और युवा कल्याण टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल में 31 जुलाई 2023 तक जमा कराना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च राज्य खेल पुरस्कार एकलव्य में 15 खिलाड़ियों को एक-एक लाख रूपये, विक्रम पुरस्कार 12 खिलाड़ियों को 2-2 लाख रूपये, विश्वमित्र पुरस्कार में तीन प्रशिक्षकों को 2-2 लाख रूपये, मलखंब खेल के लिये दिए जाने वाले स्व. प्रभाष जोशी पुरस्कार के लिये 2 लाख रूपये तथा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिये 2 लाख रूपये का पुरस्कार निर्धारित है।
======================
ध्यान से शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति गावं-गांव में करवा रही ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन
सीतामऊ। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद द्वारा सीतामऊ जनपद पंचायत की 115 ग्राम पंचायतों के गांव-गांव में एकात्म अभियान के तहत ध्यान एवं योग शिविर आयोजीत किया जा रहा हैं। जिसमें विकासखण्ड की नवांकुर संस्था ,परामर्शदाता एवं सरपंच,सचिव,सहायक सचिव,आंगनवाडी कार्यकर्ता,सहायीका,आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ध्यान के बारे में बताते हुए गुजरात के जयंतीभाई एवं दीपीका बैन ने बताया की जैसे शरीर के लिये नहाना ओर साफ-सफाई आवश्यक है,वैसे ही मन की सफाई एवं एकाग्रता के लिये ध्यान आवश्यक है। निंरतर ध्यान से शरीर मे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। शनिवार को खण्डेरिया काचर,बर्डिया बरखेडा एवं सुठी मे ध्यान एवं योग शिवीर का आयोजन किया गया। नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व ने बताया की रविवार को प्रातः8 बजे कचनारा,9 बजे शक्करखेडी एवं 10 बजे खानुखेडा में ध्यान एवं योग किया जाएगा। विकासखण्ड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने बताया की सीतामऊ विकासखण्ड में 26 जुन से निरंतर 5 सेक्टर में योग ,ध्यान शिवीर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें गुजरात के 10 प्रशिक्षक निंरतर ध्यान क्रियाएं करवा रहे हैं। आमजनों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कयामपुर,सीतामऊ,मानपुरा,बसई एवं सुवासरा सेक्टर के 30 पंचायतो मे योग शिवीर सम्पन्न हो गये है,शेष पंचायतों में एक सप्ताह में योग एवं ध्यान की क्रियाएं सम्पन्न कराई जाएगी।योग शिवीर के पश्चात नशा नहीं करने की शपथ भी दिलवाई गई।
नारायणसिंह निनामा
विकासखण्ड समन्वयक सीतामऊ
======================
बाबा रामदेव मंदिर पर कलश स्थापना एवं महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन
मंदसौर।बाबा रामदेव मंदिर पर 29 मई को कलश स्थापना करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। 28 मई को दोपहर 3:00 से कलश यात्रा मंदिर प्रांगण नरसिंहपुरा रोड जीवागंज से प्रारंभ होगी ।कलश यात्रा नयापुरा रोड, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, रामटेकरी से होते हुए नरसिंहपुरा से होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचेगी ।दिनांक 29 मई को पूर्णाहुति 11 बजे के बाद 12:30 बजे कलश स्थापना व महाआरती होगी ।दोपहर 2 बजे कन्या पूजन के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है की महाआरती, कलश स्थापना, पूर्णाहुति, महाप्रसादी में भाग लेकर धर्म लाभ लें।
मंदसौर। भानपुरा नगर परिषद के लिए जब से मतदाताओ ने कांग्रेस को जनमत दिया है तब से यहा के विधायक देवीलाल धाकड बैचेन है और उनकी अपनी जमीन खीसकती हुई नजर आ रही है। नगर पंचायत के विकास के हर प्रस्ताव पर रोड़े अटकाना इनका एक मात्र उद्देश्य रह गया है।
उक्त बात कहते हुए भानपुरा नगर परिषद के पार्षद एवं सभापति सुभाष बागडी एवं अन्य कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि नगर मे चल रहे विकास कार्यो पर विधायक वक्र दृष्टि है। नगर पंचायत द्वारा हाल मे पारित प्रस्ताव हनुमान मंदिर पहुंच मार्ग, अस्पताल प्रागंण डामरीकरण, डांगी कालोनी डामरीकरण, छत्री पहुंच मार्ग जिसका कार्य ठेकेदार द्वारा बारिश के चलते अतिशीघ्र होना था। विधायक द्वारा अपनी फेसबुक के माध्यम से बिना नगर पंचायत की सहमति के 27 मई 2023 को शिलान्यास करने की घोषणा कर दी गई। नाकेदार को सीएमओं का चार्ज दिलाकर भ्रष्ट एवं निकम्मे सीएमओं से शिलान्यास कार्यक्रम की सूचना भी प्रसारित करवा दी। चुनी हुई नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के अधिकारो पर इस कृत्य से आम जनता मे भारी आक्रोष है। श्री बागडी ने बताया कि कांग्रेस नगर परिषद द्वारा शनिवार को ही सरल व सुचारू रूप से उक्त चारो स्थान पर 1 करोड़ 14 लाख के सड़क निर्माण के भूमिपूजन किए।
सुभाष बागडी
सभापति नगर परिषद भानपुरा
प्रशिक्षक कविता शर्मा एवं रोहित शर्मा द्वारा योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया एवं संदीप शर्मा मेंटर्स एवं नवांकुर संस्था के सदस्य मंजू भावसार, लालाबाई अजमेरी, प्रस्फुटन समिति अमलावद, जवासिया, नंदावता, सेजपुरिया रिच्छाबच्चा, टोलखेड़ी एवं फतेहगढ़ आदि प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
मंजू भावसार
मन्दसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाला सामाजिक संगठन निडर युवा सेवा संस्था द्वारा दिल्ली जंतर मंतर मैं प्रोटेस्ट के लिए पहुंचकर महिला पहलवानों का समर्थन किया आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने तक महिला पहलवानों के समर्थन में निडर युवा सेवा संस्था टीम धरना स्थल पर महिला पहलवानों के साथ हैं। इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन ने पहलवानों से भी चर्चा कर उनके समर्थन की बात कही तथा मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम निरंतर महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ाई कर रहे हैं। बच्चों और महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है कहीं मौकों पर न्याय पाने के लिए पीड़ित दर-दर की ठोकरें खाता है। पुलिस द्वारा समय पर एफआईआर भी दर्ज नहीं की जाती है कहीं बार संस्था संगठन को आगे आना होता है उसके बाद ही पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की जाती हैं। आज देश के नाम रोशन करने वाली महिलाओं पहलवानों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा 8 घंटे थाने में बैठने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जाती है लेकिन आरोपी बृजभूषण जो कि एक दबंग सांसद है वह सत्ता पक्ष का होने के कारण उक्त आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है जिससे कि जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था की टिम ने किसान संगठन और अन्य महिला संगठन तथा बजरंग पुनिया जितेंद्र कुमार साक्षी मलिक विनेश फोगाट तथा अन्य कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की गई और देश की प्रत्येक बहन बेटी और सामाजिक संगठन से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा महिला पहलवानों के संघर्ष का समर्थन करें और न्याय के इस लड़ाई में हमारे देश की बहन बेटियों का सुरक्षित रखने का प्रण ले इस दौरान निडर टीम के सद्दाम हुसैन जाहिद खान मयूर बाबूलाल जी चौधरी एमआर मिश्रा आदि सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहजाद हुसैन
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जहां युवा स्वस्थ व्यक्ति भी लू,बुखार,उल्टी दस्त बीपी आदि बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं ऐसे में वात्सल्यधाम के वृद्ध तो अत्यंत बुजुर्ग होने से उन पर मौसम का प्रभाव हो सकता है। अतः सभी बुजुर्गों का चेलावत हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम द्वारा शुगर ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन लेवल हिमोग्लोबिन आदि के परीक्षण कराए गए। परीक्षण के दौरान जिन भी वृद्ध महिला या पुरुष के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी सामने आई उन्हें परामर्श देकर उपचार किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चेलावत ने कहा यहां निराश्रित बुजुर्ग किसी ना किसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से पीड़ित है इन्हें जो भी मदद या उपचार की आवश्यकता होगी इन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा नाहटा, चंद्रकांता पुराणीक, नंदा मेहता, सुशीला नाहटा, सुशीला गोधा, पूजा गांधी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थी। क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने आभार व्यक्त किया।
मनीषा मण्डवारिया
देर रात तक कवियों ने काव्य पाठ किया
सर्वप्रथम इस काव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, युवा नेता राजेश गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगरपालिका पार्षद दिव्या अनूप माहेश्वरी उपस्थित थे। अध्यक्षता मंदसौर विधायक प्रतिनिधि भानुप्रताप सिंह सिसोदिया सहित अन्य अतिथि के रूप में मोहनलाल चौधरी (मंडोवरा), रमेशचंद्र लड्डा, रामविलास सोमानी, बाबूलाल डागा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश (बंकट) सोमानी, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्णचंद चिंचानी, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अजय लड्डा, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू जाखेटिया,जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष पंकज डागा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा भगवान महेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सरस्वती जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
मन्दसौर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा उदबोधन देकर माहेश्वरी समाज के भगवान महेश के नाम पर मंदसौर में एक गेट निर्मित करने की बात कही गयी। तत्पश्चात इस काव्य समारोह में अंतर्राष्ट्रीय गीतकार कुंवर जावेद ने अपने सुप्रसिद्ध गीतों परिसर में बैठे सभी दर्शकों व समाज बंधुओं का समा बांधा। इनके अलावा मंच पर आमंत्रित कविगण, एलेश अवस्थी आगरा (लॉफ्टर चौंपियन), अखिलेश अखिल कोटा, जुझार सिंह भाटी रतलाम(हास्य),मनोज दुबे खातेगांव(फिल्मी गीतकार), कैलाश सोनी नागदा(लॉफ्टर), सुरेंद्र सर्किट उज्जैन(लॉफ्टर), कवियत्री सुश्री सिलेश तिवारी भोपाल, ओम बैरागी उन्हेल(मालवी हास्य), विनोद गगरानी मंदसौर सूत्रधार के रूप में रहे तथा रशीद निर्माेही भीलवाड़ा ने संचालन किया। सभी कवियों द्वारा अपनी अपनी कविता पाठ कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया। इन सभी कवियों की गरिमामय उपस्थिति में काव्य समारोह संपन्न हुआ। साथ ही परिसर में बैठे सभी काव्य प्रेमियों ने कवियों की ताल में ताल मिलाकर इस काव्य समारोह को एक नई दिशा दी। यह कवि सम्मेलन रात्रि 1.30 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तत्पश्चात सौजन्य से श्री पन्नालाल दीपचंद गगरानी रेवास देवड़ा की स्मृति में विनोद केसरीमल गगरानी परिवार द्वारा मंचासीन अतिथियों से सभी कवियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ.उमा गगरानी ने माना। यह जानकारी प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता द्वारा दी गयी।
सोनू गुप्ता
लायंस क्लब मंदसोर गोल्ड ने मनाया अपना छठवां स्थापना दिवस
प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि हमें लायंस क्लब की सदस्यता अभियान शुरू करके अधिक क्लब अप्रतिनिधित्व क्षेत्र में खोलकर अधिक से अधिक सदस्यों को लायंस क्लब से जोड़ने का कार्य इस सत्र में करना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ लायंस क्लब के संस्थापक सर मेल्विन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लायंस प्रार्थना लायन हंसा पारीक में प्रस्तुत की, अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष लायन दिनेश बाबानी ने प्रस्तुत किया। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के चार्टर अध्यक्ष लायन सुरेश सोमानी ने लायंस क्लब के गत 6 वर्षों के सफर को विस्तार पूर्वक सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन विजय पलोड़ ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र में लायंस क्लब की सेवा गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया।
संभागीय अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़ ने वर्ष लायंस क्लब इंटरनेशनल रीजन 17 की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया। अतिथियों का स्वागत रितेश गर्ग, मनोज मित्तल, हरीश विजयवर्गीय,लायन संदीप जैन, राजकुमार पारिख, रितेश पारीक, सुमित्रा पलोड़, हेमा बाबानी ने किया प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के चार्टर सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय पिन लगाकर सम्मानित किया। दिनेश बाबानी को मेल्विन जोंस फैलोशिप ब्लेजर एंबलम एवं शील्ड प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान नए सत्र 23-24 के संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तीमल जैन, कविता मिंडा, राजदीप पोरवाल का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के रितेश पारीक , मनोज सेवानी, रामगोपाल गुप्ता, बलवंत कोठारी, अंकित पारीक, घनश्याम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, चंचल आचार्य, मनोज विनायका, सुदीप दास सुमित पारीक, वीरेंद्रसिंह चौहान, डॉ आशीष अग्रवाल, नरेश पाटनी, किशोर अग्रवाल, नरेश मारू, प्रतीक शर्मा, अरविंद पोरवाल, मिलिंद जिल्हेवार सहित लायंस क्लब मंदसौर, लायंस क्लब मंदसौर स्टार, लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन साक्षी जैन ने किया आभार सचिव संजय पारीख ने माना।
नायक समाज ने किया सम्मान
इस अवसर पर करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सोगरा, नायक समाज प्रदेश अध्यक्ष विजय पंवार, प्रदेश सचिव जयंतीलाल, मंदसौर समाज के जिलाध्यक्ष एवं शिवसेना तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा,जिला सचिव राजाराम नायक, जालमसिंह सिंदपन राधेश्याम देवड़ा उज्जैन, राजाराम, संजय देवड़ा, आकाश, महेश नीमच, कृष्णा, अशोक, दीपक, लखन, सुमित, निलेश, हरिश, योगेश, यशवंत, पुष्पक, दर्शन, महादेव सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।