समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 28 मई 2023

काँग्रेस नीमच नाम से
ब्लाक काँग्रेस शहर ने नारी सम्मान योजना फार्म भरवाने की शुरूआत की नीमच सिटी से प्रारंभ
नीमच। मप्र काँग्रेस द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव में काँग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना लागू करने की घोषणा की है जिसके तहत हर नारी को बिना शर्त प्रतिमाह 1500 रूपयें देने की बात कही गई। इसी कड़ी में शहर ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अहीर के मार्गदर्शन में शुक्रवार से नीमच सिटी के वार्ड नं.5 के पार्षद ज्योति विशाल यादव के वार्ड से नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की शुरूआत की गई। जिसमें क्षेत्र के रहवासी महिलाओं ने बड़चढकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरे और सभी ने काँग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, नंदकिशोर पटेल, उमरावसिंह गुर्जर, महेश वीरवाल, बलवंद यादव, पृथ्वीसिंह वर्मा,बृजेश सक्सेना, मुकेश पोरवाल, धर्मेन्द्रसिंह परिहार, सुरेश पटेल, लोकेश रियार, अमरदीप उपाध्याय, नितेश यादव, मनीष कदम, यश कलोसिया सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित रहे।
========================
म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया का दौरा कार्यक्रम
नीमच 27 मई 2023, म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री प्रताप करोसिया 6 जून को मंदसौर से प्रस्थान कर शाम को नीमच आएंगे और रात्रि विश्राम नीमच सर्किट हाउस पर करेंगे।
श्री करोसिया 7 जून2023 को प्रात: 9 बजे सर्किट हाउस नीमच पर सफाई कर्मचारियों के समस्त संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नीमच के टाउन हाल में अ.जा.वर्ग एवं सफाई कर्मचारी समरसता भोज एवं सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री करोसिया शाम 4 बजे कलेक्टोरेट में आयोजित अधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे और इसी दिन शाम को इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
========================
वनवासी लीलाओं पर नीमच में जिला स्तरीय तीन दिवसीय समारोह आज से
श्रीरामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियाँ
नीमच, 27 मई 2023, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, भोपाल द्वारा वनवासी लीलाओं पर तीन दिवसीय समारोह आज 28 मई से 30 मई 2023 तक जिला मुख्यालय नीमच के श्रीनाथ गार्डन नीमच सिटी के परिसर में प्रतिदिन सायं 7 बजे से किया जाएगा। समारोह में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ‘भक्तिमति शबरी‘ निषादराज गुह्य‘ और ‘लछमन चरित‘ लीलाओं पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं का मंचन होगा।
इस तीन दिवसीय समारोह में श्रीरामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। जिसमें 28 मई को निर्देशक विशाल कुशवाहा, उज्जैन द्वारा ‘निषादराज गुह्य‘, 29 मई को निर्देशक कीर्ति प्रामणिक उज्जैन द्वारा ‘भक्तिमति शबरी’ तथा 30 मई को निर्देशक रत्नेश साहू नर्मदापुरम द्वारा लछमन चरित पर आधारित वनवासी लीलाओं का मंचन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला मुख्यालय पर आज 28 मई से आयोजित तीन दिवसीय वनवासी लीला समारोह में जिले के नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
========================
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने दुदरसी में कचरा संग्रहण अभियान का शुभारंभ किया
नीमच 27 मई 2023, जिले में मिशन लाईफ अभियान के तहत शनिवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 50-50 किलो कचरा संग्रहण के लिए अभियान चलाया गया और त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत अमलें के साथ गांव का भ्रमण कर कचरा संग्रहित किया तथा ग्रामीणों को पोलिथीन की थैली के स्थान पर कपडे के थेले का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता शनिवार को ग्राम पंचायत दुदरसी में आयोजित कचरा संग्रहण अभियान में शामिल हुए। उन्होने ग्रामीणों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान की महत्वता पर विस्तार से बताया और मिशन लाईफ के तहत अपनी आदतों में बदलाव कर, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का आव्हान ग्रामीणों से किया।
सांसद ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों के साथ घर-घर जाकर कचरा संग्रहण अभियान का शुभांरभ किया। इस मौके पर जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री धनसिह कैथवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
========================
कलेक्टर श्री जैन ने सरवानिया महाराज में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड व यात्री प्रतिक्षालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने कचरा संग्रहण एवं सेग्रीगेशन कार्य का लिया जायजा
नीमच 27 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज व्दारा बस स्टेण्ड पर नव निर्मित यात्री प्रतिक्षालय एवं सुविधा घर का निरीक्षण किया। उन्होने नगर में कचरा संग्रहण कार्य का अवलोकन किया तथा स्वच्छता सर्वेक्षण गतिविधियों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने सरवानिया महाराज में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड, कचरा सेग्रीगेशन सेंटर, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने तथा कम्पोस्ट पीट, फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर तरल एवं ठोस अपशिष्ट निपटान कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने सीएमओ सरवानिया महाराज को निर्देश दिए कि ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर तेज हवा से उड रही प्लास्टिक की थैलियों और कचरे को एकत्रित कर उनका सही ढंग से निपटारा सुनिश्चित करवाये।
इस निरीक्षण के दौरान न.प.अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन, श्री अर्जुन माली, व पार्षदगण, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सीएमओ श्री राजेश गुप्ता व न.प.के कर्मचारी उपस्थित थे।
========================
कलेक्टर ने मिशन लाईफ अभियान के तहत किया कचरा संग्रहण कार्य का शुभारंभ
मोरवन में घर-घर, दुकानों से किया कचरा एकत्रित
कलेक्टर ने मोरवन में ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
नीमच 27 मई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा शनिवार को जावद क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरवन में घर-घर एवं दुकान-दुकान जाकर कचरा एकत्रित कर, नागरिकों, दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी और घर-घर कचरा संग्रहण करने के कार्य तथा मिशन लाईफ के तहत पर्यावरण के संरक्षण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
जनपद पंचायत जावद व्दारा मिशन लाईफ के तहत मोरवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने अधिकारी, कर्मचारियों को व ग्राम पंचायत के कचरा संग्रहण वाहन के साथ भ्रमण कर कचरा संग्रहित किया। कलेक्टर ने स्वच्छता सेवकों का पुष्पहारों से स्वागत कर सम्मान भी किया।
कलेक्टर ने मोरवन के बस स्टेण्ड पर ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने आदतों में बदलाव लाकर, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में शनिवार को मिशन लाईफ अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शनिवार को 50-50 किलो कचरा संग्रहित करने का अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायतों व्दारा एकत्रित किए गये कचरे को नगरपालिका नीमच को सौंपकर उसका निपटान किया जावेगा। इस मौके पर अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे व अन्य अधिकारी, स्वच्छता सेवक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
========================
वर्षाकाल के पूर्व, सभी पुल, पुलियाओं, रपटों की मरम्मत करवा कर, संकेतक बोर्ड लगवाये-श्री जैन
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 27 मई 2023, जिले के सभी निर्माण विभाग जो अपने पुल, पुलियाओं, रपटों की मरम्मत करवाने, रेलिंग लगवाने और संकेतक बोर्ड लगवाने का कार्य, आगामी वर्षाकाल के पूर्व सुनिश्चित करें। आबादी क्षेत्रों व स्कूल के पास सडकों पर स्पीड ब्रेकर बनवाये। सडकों के शोल्डर्स भी भरवाये जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की शनिवार को कलेक्टोरेट सभकक्ष नीमच में आयोजित बैठक में निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल, यातायात थाना प्रभारी श्री मोहन भर्रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी सीएमओ नगरीय क्षेत्र में आवारा पशुओ को गौशालाओं में छोडने का काम करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करे, कि शहर में अन्य स्थानों से नये आवारा पशु नहीं आने पाये। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नीमच शहर में पार्किंग स्थल की जगह पर हाथ ढेला चालकों, दुकानदारो व्दारा किए गये अतिक्रमण को हटाए और पार्किंग स्थल की जमीन का उपयोग पार्किंग के रूप में ही करें। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने नगरीय निकाय में अतिक्रमण हटाओं दस्ते गठित कर नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री जैन ने मण्डी आने वाले ट्रेक्टर ट्रालियों पर मण्डी के माध्यम से रिप्लेक्टर लगाने, सिंगोली तिलिस्वा मार्ग पर गांव फुसरिया के आबादी क्षेत्र में एवं स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने तथा रोड के शोल्डर्स भरवाने के भी निर्देश दिए। उन्होने सभी शहरी मार्गो और ग्रामीण मार्गो पर बने स्पीड ब्रेकर पर साईन बोर्ड लगवाने और उन पर रंगाई पुताई करवाने के निर्देश दिए, जिससे कि वाहन चालकों को दूर से ही स्पीड ब्रेकर के बारे में पता चल सके।
बैठक में पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी सडक सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गये निर्देशों और लिए गये निर्णयों पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही पूर्ण कर आगामी बैठक में अवगत करवाये। आर.टी.ओ. सुश्री अग्रवाल ने बैठक में रखे जाने वाले बिंदुओं और पिछली बैठक में कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन के बारे में जानकारी दी। बैठक में लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस.चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार सहित अन्य अधिकारी तथा लायंस क्लब व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
========================
स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति सार्थक एप से सुनिश्चित करे- श्री जैन
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 27 मई 2023, जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से ऑनलाईन सुनिश्चित की जाए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहे एवं स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर दौरा कार्यक्रम आवश्यक रूप से प्रर्दशित करे। प्रति मंगलवार जिले में आयोजित जनसुनवाई से आनलाईन जुडे और प्राप्त शिकायत या आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे।
यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन एवं सभी बीएमओ को दिए । बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सीएमओ नीमच को अस्पताल परिसर में रोड बनवाने, नवनिर्मित रैन बसेरा को तत्काल चालू करवाने, अस्पताल मे रेन हार्वेस्टींग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय कर संजीवनी क्लिनीक का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करे। कलेक्टर श्री जैन ने माह अप्रेल में हुई मातृ मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि मरीजों और गर्भवती महिलाओं को प्रसूति के लिए जिला चिकित्सालय से अनावश्यक रैफर न किया जावे। यदि ड्यूटी डाक्टर को लगता है कि रैफर करना अत्यंत आवश्यक है, तो एक बार वरिष्ठ चिकित्सक की सलाह अवश्य ले ली जाये।
मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि , गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमास में पंजीयन कर उन्हे प्रसव पूर्व समस्त सेवाए समय पर उपलब्ध कराये तथा उसकी इंट्री आर.सी.एच.पोर्टल में की जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रसव पूर्व जांच की सेवाओं में जिन ए.एन.एन. द्वारा 10 प्रतिशत से कम कार्य किया गया उनका वेतन कटौत्रा किया जाए। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया जावे।
समीक्षा बैठक में टीकाकारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि माह जून में काकलियर इंप्लांट से छूटे बच्चों एवं क्लब फुट के बच्चों के लिये विशेष शिविर आयोजित कर बच्चों को चिन्हित किया जाए। आंगनवाडी एवं आशा कार्यकर्ता सर्वे करके बच्चों को चिन्हांकित करेंगे। चिन्हींत बच्चों को हियंरीग एड प्रदाय किये जावेगे तथा ब्लब फुट के बच्चों का भी उपचार किया जावेगा।
========================