
*पूर्व विधायक पटेल का जन जागरण अभियान पहुंचा ग्रामीण क्षेत्रों में…*
—————————————-
*पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई*
—————————————-
*समरथ सेन*
*पालसोड़ा- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान को लेकर नीमच विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल भी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में निकल चुके हैं प्राप्त समाचारों के अनुसार मिशन 2023 संगठन दृष्टिकरण और जन जागरण अभियान को लेकर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल विगत दिनों से नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क के साथ ही प्रदेश कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं इसी कड़ी में पूर्व विधायक पटेल आज नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीपू खेड़ी, एवं बिशनिया के आसपास क्षेत्रों मैं जनसंपर्क कर रहे हैं जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ पूर्व विधायक पटेल का भव्य स्वागत किया जा रहा है जहां पूर्व विधायक पटेल द्वारा किसान और युवाओं की समस्या सुनी जा रही हैं इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि भाजपा के शासन में आमजन व किसान काफी परेशान है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा वीर मुख्यमंत्री हैं जो घोषणाएं करते जा रहे हैं लेकिन जिन वास्तविक जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए वे दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं नहीं किसानों को मुआवजा या पूर्व में स्वीकृत फसल बीमा मिल रहा है ना पात्र बुजुर्गों निराश्रित को पेंशन मिल रही है और प्रशासन सुशासन के दावे किए जा रही हैं अब समय आ गया है आप और हम सबको मिलकर जिले से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस की सरकार बनानी है और यह सब संभव हो पाएगा आप और हम सब की मेहनत से एवं कमलनाथ जी द्वारा की गई घोषणाओं को जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करें इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं सहित ग्रामीण व कांग्रेस जन उपस्थित थे*
*ग्रामीणों के बीच मनाई पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि——————————– *देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि 27 मई शनिवार को ग्रामीण जनों के बीच ग्राम बिशनिया में मनाई गई श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री थे बल्कि आधुनिक भारत के निर्माता थी उन्होंने ऐसे समय पर हिंदुस्तान का नेतृत्व किया जब देश टूट चुका था सामाजिक ताना-बाना बिखर चुका था आजादी के बाद पहले देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को एकजुटता में बांधते हुए विकास का मार्ग प्रशस्त किया उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विनोद सिंह चौहान भंवरासा, पार्षद एवं कांग्रेस नेता मुकेश पोरवाल, सेक्टर अध्यक्ष गोविंद धनगर सहित कहीं कांग्रेस जन उपस्थित थे*