सेवामंदसौर जिलाशामगढ़
स्व. डॉ मांदलिया जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर विद्यार्थियों को निःशुल्क ऊनी स्वेटर मोजा टोपा बिस्किट वितरित

स्व. डॉ मांदलिया जी की द्वितीय पुण्य तिथि पर विद्यार्थियों को निःशुल्क ऊनी स्वेटर मोजा टोपा बिस्किट वितरित

शामगढ़ ।नगर के समाजसेवी,सेवाभावी, चिकित्सा जगत, आध्यात्मिक क्षेत्र गायत्री परिवार के,समर्पित,सरल, सहज, सौम्य व्यक्तित्व, श्रद्धेय स्वर्गीय श्री डॉ साहब रामगोपालजी मांदलिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर मांदलिया परिवार द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरवनी में भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प के माध्यम से,मांदलिया परिवार की प्रमुख श्रीमती ऊषा मांदलिया के मुख्य आतिथ्य में श्री महेश मांदलिया की अध्यक्षता, श्री श्याम सुंदर सिसोदिया शिक्षक विशेष आतिथ्य में,अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को,ऊनी वस्त्र-स्वेटर, मौजा, टोपा, बिस्किट पैकेट वितरित किये गए।इस अवसर पर श्रीमती सीमा मांदलिया कृष्णकांत मांदलिया, माधुरी मांदलिया,तथा भारत विकास परिषद के सर्व श्री विनोद काला,मनोज जैन, पलाश चौधरी,अर्पित जैन, प्रमोद चावड़ा, सुनील धनोतिया अमित हरदे सुरेश रत्नावत राजेश धनोतिया पुरुषोत्तम राठौर मनोज शर्मा आदि सक्रिय सदस्य पदाधिकारी बोरवनी गाँव के उप सरपंच,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, गाँव के गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दुर्गेश शर्मा ने किया एवं आभार संस्था की प्रधानाध्यापक श्रीमती जैन मैडम ने माना।



