दलौदामंदसौर जिला

लगातार 16 वर्षों से सैनिक भाइयों द्वारा किया जा रहा है अनूठा आयोजन

जिले के छोटे से गाँव सूर्य नगर, जहां स्वयं भगवान सूर्यनारायण की विश्वविख्यात प्रतिमा विराजमान है, धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम

सूर्यनगर। फौजी गरबा मंडल सूर्य नगर द्वारा माँ दुर्गा की भव्य महाआरती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय जन समुदाय, मातृशक्ति, भगिनी एवं आसपास ग्रामों से पधारे ग्रामीण भक्तगणों की भारी उपस्थिति रही। आयोजन ने धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा को राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ जोड़ते हुए एक नई ऊर्जा प्रदान की।

सैनिक भाईयों द्वारा अनूठा आयोजन- विशेष उल्लेखनीय है कि यह गरबा लगातार पिछले 16 वर्षों से फौजी भाइयों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह पूरे भारत का पहला ऐसा गरबा है, जिसे सैनिक भाइयों ने परंपरा के रूप में स्थापित किया है। माँ भारती की सेवा करने वाले वीर सैनिक भाई, माँ दुर्गा की आराधना के साथ-साथ राष्ट्र रक्षा में भी अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे हैं। ऐसे जांबाज सैनिकों को समाज ने हृदय से नमन किया।

60 वीर सैनिकों का स्मरण

महाआरती अवसर पर सूर्य नगर के लगभग 60 वीर सैनिकों का स्मरण और सम्मान किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से श्री कमलसिंह चंद्रावत, श्री मदनलाल धनगर, श्री दशरथ सिंह दांगी, श्री रघुनाथसिंह राठौड़, श्री प्रभुलाल गुर्जर, श्री सुभाषचंद्र धनगर, श्री अर्जुनसिंह दांगी, श्री दिलीप दांगी, श्री आदित्य भावसार, श्री राजेश शर्मा सहित अन्य सैनिकों के बलिदान और राष्ट्रसेवा को भी नमन किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस पावन अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी श्री रामचंद्र लोहार, संभागीय अध्यक्ष उज्जैन श्री शंकरलाल आंजना, जिला कोषाध्यक्ष मंदसौर श्री कांतिलाल राठौर, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री गणपतलाल राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मंदसौर श्री रघुवीर सिंह सिसोदिया, शिक्षक श्री देवेंद्रसिंह मेरावत एवं अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुख श्री पंकज जैन (प्राचार्य, रेनबो किड्स इंटरनेशनल स्कूल), श्री योगेश सोनी (प्राचार्य, सनराइज एकैडमी), श्री रोहितसिंह चौहान (प्रधानाध्यापक, डीएस साइंस एकेडमी) तथा अन्य शिक्षक श्री महिपाल सिंह चंद्रावत और श्री पंकज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

महा प्रसादी वितरण अंत में एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय (सूर्य नगर) अफजलपुर परिवार की ओर से उपस्थित सभी माँ दुर्गा उपासकों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर गहन भक्ति भाव और प्रसन्नता का अनुभव किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}