पिपलिया चौपाटी पर दबी हुई सड़क दे रही दुर्घटना को आमंत्रण

===============
मल्हारगढ़।नगर की हृदय स्थली चौपाटी पर भीषण गर्मी में डामर पिघलने से स्पीडब्रेकर की जगह की सड़क काफी दब गई है इस कारण वाहन चालकों को दो तीन माह से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।फोरलेन निर्माण कम्पनी कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है।
उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहते हुवे बताया की चौपाटी पर फोरलेन निर्माण कम्पनी की कई खामियां है और यह जगह ब्लेक स्पॉट भी घोषित है आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है,चौपाटी पर हाईमास्ट लाइट भी नही है समय समय पर शासन प्रशासन फोरलेन निर्माण कम्पनी का भी ध्यान आकर्षित किया पर कोई ध्यान नही दिया गया।
शर्मा ने कहा कि यह समस्या गम्भीर बनी हुई है तत्काल इसे चुस्त दुरुस्त किया जाय।अन्यथा जनहित में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।