अपराधभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस ने त्वरीत गति से पकड़ा 372000 रुपये की लूट का आरोपी

****************************

गिरफ्तार आरोपी नकुल पिता अजब सिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी चौरासी कडिया थाना बोड़ा जिला राजगढ म.प्र.

भानपुरा। थाना क्षैत्र मे घटित घटना के संबंध मे फरियादी कैलाश पिता आनन्दीलालजी जाति-अहिर उम्र-54 साल नि. औसारा ने थाना उपस्थीत होकर बताया की मेरे द्वारा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक भानपुरा से चने की फसल के 372000 रुपये निकाले थे जो उक्त पेसे मेरे काले रंग के बैग में रखे तथा उसमें पेनकार्ड व आई.सी.आई.सी. बैंक का चैकबुक रखा है एक्त व्यक्ती मेरे काले रंग के बैग छीनकर कचहरी चौक तरफ भाग गया रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर अपराध क्र 154/2023 धारा 394 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त कार्यवाही की गई तथा तत्काल ही पांच टीमे बनाकर विभीन्न दिशाओ में रवाना किया जिनमें से एक टीम सउनि गिरजशाकंर शर्मा एंव आर 107 रामनिवास बैगाना को आरोपी नकुल पिता अजब सिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी चौरासी कडिया थाना बोड़ा जिला राजगढ म.प्र. को पकड़ने में सफल रहे ।

गिरफ्तार आरोपी का पूर्व का आपराधीक रिकार्ड –

आरोपी- नकुल पिता अजब सिंह सिसोदिया उम्र 20 साल निवासी चौरासी कडिया थाना बोड़ा जिला राजगढ म.प्र.

1. थाना भिनाय जिला अजमेर में अपराध क्र 372/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द

2. थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर में अप.क्र 224/2018 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द

3. थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदोर में अप.क्र 235/2018 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द

4. थाना चितोड़गढ जिला चितोड़गढ में अप.क्र 132/22 धारा 379,34 भादवि का पंजीबद्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}