सीतामऊ महाविद्यालय में जन्माष्टमी पर्व पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई

सीतामऊ।डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय,सीतामऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ एवं व्याख्यान अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.डी.के.भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलन से गई l मटकी फोड़ कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया l जिसमें बी.ए.तृतीय वर्ष के सुनील दमामी मटकी फोड़ने में सफल रहे l इसके उपरांत में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. प्रकाश सोलंकी, डॉ.राजेश कुमार वैष्णव, डॉ.अखिलेश कुमार द्विवेदी, श्री दिलीप कुमार जायसवाल, डॉ. दीपिका रायकवार, डॉ.गणपत लाल माली, शुश्री पूजा चौधरी, शुश्री अश्विनी बेस, शुश्री रानू धानक, श्री सुनील कुमावत, श्री धर्मेंद्र सिंह तथा समस्त के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l