
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के पार्षद अमित चौधरी ने बताया कि कचरा संग्रहण में नगर परिषद आलोट सीएमओ की घोर लापहरवाही देखी जा रही है उनके अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के कारण नगर के सफाई मित्र कचरा गाड़ी के अभाव में कचरा छोटी छोटी ढेरियों में जलाकर नष्ट कर देते हैं, जिससे जहरीला धुआं निकलने से सुबह घूमने वालो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होकर उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता देखा जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को भी हवा में उड़ा रहे है। यदि कचरा संग्रहण व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया जाता है तो आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए मजबूरन बाध्य होना पड़ेगा। जिससे असंतोष व्याप्त होगा जिसकी समस्त जवाबदेही नगर परिषद सीएमओ आलोट की रहेगी। शासन द्वारा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है एवं सुविधाएं मुहैया कराई जाती है उसके उपरांत यहां घोर ला परवाही बरती जाकर जवाबदेही का मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है। क्या सीएमओ के कान पर जूं रेगेंगी?