
////////////////////////
कोटा- आरपीएफ खुफिया अपराध शाखा ने रविवार को लोहा चुराते एक रेल कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाद में अपराध शाखा ने कर्मचारी को आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया। यहां से कर्मचारी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कर्मचारियों को एक दिन के डिमांड पर भेजा है।
आरपीएफ ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजेंद्र विहार आकाशवाणी कॉलोनी निवासी अशोक कच्छावा (55) रेलवे यार्ड से लोहा चुराकर ले जाता है। अशोक टीएनसी पद पर कार्यरत है।
सूचना पर आरपीएफ द्वारा अशोक पर निगाह रखी जाने लगी। इसी दौरान ऑन ड्यूटी अशोक ने करीब 35 किलो का एक लोहे का टुकड़ा उठाकर अपनी बाइक पर रख लिया। इसको बाहर ले जाते समय आरपीएफ ने अशोक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अशोक की बाइक भी जप्त कर ली। इस लोहे की कीमत करीब 3740 रुपए बताई जा रही है।
आरपीएफ ने बताया कि अशोक लंबे समय से लोहा चोरी कर रहा था। लोहा बेचकर आए पैसे को अशोक अपने शौक मौज और नशे में उड़ा देता था।
कबाड़ी फरार
पूछताछ में अशोक ने बताया कि वह चोरी का लोहा छावनी स्थित मामू कबाड़ी को बेचता था। इसके बाद आरपीएफ ने कबाड़ी के यहां छापेमारी कार्रवाई भी की। लेकिन मामले की भनक लगते ही मामू मौके से फरार हो गया।