जैन परिवार द्वारा भारत विकास परिषद गरोठ के सहयोग से हुआ नेत्रदान

************************
गरोठ । भाजपा संगठन के पितृपुरुष,राजनीति के चाणक्य, प्रदेश की राजनीति में अपना अलग वर्चस्व रखने वाले व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेंद्र जी जैन का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन-हो गया ।स्वर्गवास पश्चात भाई श्री पवन जैन , दामाद श्री सौरभ जैन एवं परिजन कि सहमती से भारत विकास परिषद गरोठ को नेत्रदान प्राप्त हुवा। नेत्र उत्सर्जन का कार्य नेत्र सहायक डॉ श्री उमेश गहलोत ,डॉ श्रीमती ज्योति गहलोत व डॉ राकेश पाटीदार द्वारा किया गया।नेत्रत्सर्जन के बाद नेत्र प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुँचाये गया जहाँ दो लोगो को नेत्र ज्योति प्रदान होगी ।इस अवसर पर भारत विकास परिषद से अध्य्क्ष डॉ संजय पंजाबी,नेत्रदान प्रभारी श्री नरेन्द्र चौधरी ,सचिव हेमन्त पाटीदार , श्री उमंग जैन, ,श्री रमेश शर्मा, श्री महेंद्र जैन व क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल धाकड़ , पूर्व विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, श्री मुकेश काला ,नगरवासी तथा समाजन , परिजन उपस्थित रहे।