समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 नवंबर 2024 गुरुवार

जिले में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने न्यायिक अधिकारीगणों के साथ बैठक सम्पन्न
नीमच 13 नवम्बर 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 14 दिसम्बर, 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालयों में लंबित समस्त श्रेणी के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा जिले के सभी न्यायाधीशगणों के साथ ऑफलाईन एवं ऑनलाईन माध्यम से बुधवार को बैठक आयोजित की गई। जिले के समस्त न्यायालयों द्वारा नेशनल लोक अदालत में निराकरण हेतु विभिन्न प्रकृति के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण रैफर्ड किये गये है। इस संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशगणों से चर्चा में बताया, कि लंबित प्रकरणों में समझौते की सम्भावना को देखते हुये, जिन पक्षकारों को सूचना पत्र जारी किये है, उनमें आवश्यकतानुसार प्रीसिटिंग का आयोजन किया जायें। समझौता योग्य प्रकरणों में पेशी पर आने वाले पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराये। साथ ही पक्षकारों के हितों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिला एवं तहसील मुख्यालय के सभी न्यायाधीशगणों द्वारा सहभागिता की गई।
उल्लेखनीय है, कि 14 दिसम्बर 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।
===============
ए.डी.एम. द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत जप्त महिन्द्रा पिकअप वाहन राजसात
नीमच 13 नवम्बर 2024, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रं.235/2024 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रुरता अधिनियम के प्रकरण आदेश पारित कर जप्त महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रं. एम.पी.04.जी.ए.5011 उसमें क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे कुल 8 नग गाय के कैड़े (गौवंश) को मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के उल्लंघन के फलस्वरूप शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया गया है।
=================
प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही
गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्त
नीमच 13 नवम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा एवं खनिज विभाग द्वारा गांधीसागर डैम से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध बुधवार को कार्यवाही कर रेती का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर तीन बोट एवं एक जहाज जप्त किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया, कि बुधवार को एस.डी.एम. श्री पवन बारिया, सहायक खनिज अधिकारी श्री गजेंद्र डाबर, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम की टीम ने राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार एवं होमगार्ड सैनिकों के साथ मनासा क्षैत्र के राजपुरा में गांधीसागर डूब क्षेत्र में आकस्मिक जांच कार्यवाही की गई। इसके लिए एक दल सड़क मार्ग से राजपुरा डैम के किनारे पहुंचा और दूसरा दल स्पीड बोट एवं स्टीमर से जल मार्ग से होते हुए राजपुरा पहुंचा। दोनों दलों द्वारा संयुक्त रूप से पानी के अंदर नांव पर स्थापित मशीन के माध्यम से रेत निकालने वाली तीन नांवों को जप्त किया गया। साथ ही अवैध उत्खनन में प्रयुक्त एक जहाज पाये जाने पर टीम द्वारा नांवों एवं जहाज को जप्त किया गया है। साथ ही पानी के किनारे रेत छानने हेतु लगे हुए तीन छनने भी नष्ट करवाये गये हैं। जांच दल द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्टीमर की मदद से रामपुरा लाकर मतस्य केंद्र में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान जप्त नांवों, मशीनों एवं जहाज का कोई भी मालिक समक्ष में नहीं आया है। खनिज विभाग द्वारा प्रकरण की विवेचना कर अर्थदण्ड हेतु प्रकरण कलेक्टर नीमच को प्रस्तुत किया जावेगा।
==================
वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी
अब तक 2 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के बनाये जा चुके हैं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान ऐप से स्वयं भी हितग्राही कर सकते हैं पंजीयन
नीमच 13 नवम्बर 2024, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति पर समस्त संलग्न अधिकारियों, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है।वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डॉ योगेश भरसट ने बताया कि मध्यप्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के अब तक 2 लाख 667 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। वहीं केरल में अब तक 1 लाख 76 हज़ार 167 कार्ड बनाए गए हैं।
डॉ. भरसट ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रतिदिन लगभग 30 से 35 हज़ार वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। डॉ भरसट ने बताया कि लक्षित 34 लाख 73 हज़ार 325 आयुष्मान कार्ड 15 जनवरी तक बना लिये जाएँगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सीएचओ के द्वारा डोर टू डोर दस्तक दी जा रही है। विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।
हितग्राही घर बैठे ही बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड- सीईओ डॉ. भरसट ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के अंतर्गत एक नई पहल शुरू की है, जिसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सुलभ एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से समर्पित है। योजना का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2024 को किया गया। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिक अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। हितग्राही स्वयं सेल्फ रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन कर घर बैठे ही अपना कार्ड बना सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए “वय वंदना कार्ड” – डॉ. भरसट ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को “वय वंदना कार्ड” नामक एक विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर हैं, उन्हें इस कार्ड के माध्यम से अतिरिक्त ₹5 लाख तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी। यह टॉप-अप केवल वृद्धजनों के लिए है और परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं किया जा सकेगा।
पहले से रजिस्टर्ड हितग्राहियों को वय वंदना कार्ड के लिये पुनः पंजीयन करना अनिवार्य – डॉ. भरसट ने बताया कि पहले से रजिस्टर्ड आयुष्मान हितग्राहियों को “वय वंदना कार्ड” के लिए पुनः पंजीकरण करना होगा। वय वंदना कार्ड प्राप्त करने पर वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा, जिससे कुल ₹10 लाख तक का स्वास्थ्य कवरेज मिल सकेगा। यह अतिरिक्त टॉप-अप केवल वृद्धजनों के लिए ही होगा, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को पूर्व निर्धारित ₹5 लाख का कवरेज मिलेगा। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर ₹5 लाख तक की वार्षिक कवरेज प्रदान की जाएगी।
अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थी को एक विकल्प का करना होगा चयन:-
डॉ. भरसट ने बताया कि जो वरिष्ठ नागरिक केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), या आयुष्मान सीएपीएफ जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें अपनी मौजूदा योजना या आयुष्मान भारत योजना में से किसी एक का चयन करना होगा। निजी स्वास्थ्य बीमा योजना या कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना में शामिल वरिष्ठ नागरिक भी आयुष्मान योजना के तहत लाभ ले सकेंगे।
ई-केवाईसी के लिये तीन माध्यम उपलब्ध:- डॉ. भरसट ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की पहचान के लिए योजना में आधार कार्ड को मुख्य दस्तावेज माना गया है। ऐसे नागरिक जिनके आधार कार्ड पूर्ण जन्मतिथि न होकर जन्मवर्ष है, उन्हें 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर 70 वर्ष पूर्ण होने पर पात्र माना जायेगा। हितग्राहियों की पहचान के लिए थंब इम्प्रैशन, आईरिस स्कैन और मोबाइल ओटीपी तीन माध्यम का प्रावधान है, ताकि सहजता से हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जा सके।
==================
जिले में 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक राजस्व महा अभियान 3.0 का आयोजन
प्रमुख सचिव राजस्व ने वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से की अभियान की तैयारियों की समीक्षा–दिए निर्देश
नीमच 13 नवम्बर 2024, राजस्व महा-अभियान प्रथम चरण (जनवरी मार्च 2024) एवं द्वितीय चरण (18 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024) की सफलता को देखते हुए, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने हेतु राजस्व महा-अभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक किए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व न्यायालयों (आर.सी.एम.एस.) में लम्बित प्रकरणों (नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन) का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आर.सी.एम.एस. पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पी.एम.किसान का सैचुरेशन, आधार का आर.ओ.आर. से लिंकिंग, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन के उद्देश्य से अभियान में विभिन्न गतिविधियॉं सम्पादित की जाएगी।
नामांतरणः- समय सीमा बाह्य नामातंरण प्रकरणों (विवादित, अविवादित) का निराकरण सुनिश्चित करते हुए, नवीन दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उत्तराधिकार नामांतरण के अतंर्गत ग्राम के पटवारी द्वारा बी1 का वाचन कराया जाकर ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी, जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं। तदनुसार प्रकरण दर्ज कर फौती नामांतरण की कार्यवाही की जाएगी।
बंटवारा:- समय सीमा बाह्य बंटवारा प्रकरणों का निराकरण करेंगे और नवीन दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि भूमि की सीमा नक्शे में उपलब्ध होने पर विवादों का निराकरण किया जा सके।
अभिलेख दुरुस्तीः- 6 माह की अवधि से लंबित सभी प्रकार के अभिलेखों के शुद्धिकरण के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
सीमांकनः- आर.सी.एम.एस. पर दर्ज लंबित सीमाकंन प्रकरणों का त्वरित निराकरण एवं नवीन प्रकरणों को दर्ज कर निराकृत किया जावेगा।
परंपरागत रास्तों का चिन्हांकनः- राजस्व महा अभियान के अंतर्गत धारा 131 के तहत मान्यता प्राप्त सड़क, रास्ते, सार्वजनिक भूमियों का चिन्हांकन किया जावेगा। इसके तहत रास्ता विवाद, जल निकासी विवाद आदि प्रकरणों का निराकरण भी किया जायेगा।
नक्शे में बटांकनः– कुछ ग्रामों के खसरा तथा नक्शे में लिंक स्थापित नहीं है और नागरिकों को उपलब्ध कराये जा रहे नक्शे पूर्णतः शुद्ध नहीं हैं। खसरा एवं नक्शा में एकरूपता नहीं होने से सम्बन्धित कृषक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
खसरे में बटांकन होना परंतु नक्शे में नही होना:- नामांतरण, बंटवारा आदेश के आधार पर यदि खसरे में तो बटांकन किया गया, परंतु उसका तरमीम नक्शे पर अमल नहीं की गई हो, तब इस प्रकार की त्रुटि नक्शे में दिखाई देती हैं। इस प्रकार की त्रुटि को ग्राम नक्शा में उपलब्ध खसरा बटांकन सूची के अनुसार भूलेख पोर्टल पर “नक्शा बटांकन” (मैप रेक्टिफिकेशन) मॉड्यूल के माध्यम से पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा नक्शे में तरमीम अमल का कार्य किया जा सकता हैं। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुधार किया जाएगा।
खसरा नंबर का एक से अधिक बार होनाः- नक्शे के दो पार्सल में एक ही खसरा नंबर दर्ज है, जबकि नक्शा में प्रत्येक पार्सल पर एक यूनीक खसरा नंबर दर्ज होना चाहिए, इस प्रकार की त्रुटि से खसरा एवं नक्शा लिंकिंग में समस्या होती है और कम्प्यूटर यह पता नहीं कर पाता, कि जिस खसरा नंबर का दोहराव हो रहा है। इस प्रकार की त्रुटि का सुधार भूलेख पोर्टल पर ‘नक्शा संख्या अद्यतन” (Map Number/ Attribute Update) मॉड्यूल के माध्यम से पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा किया जाएगा।
आधार से आर.ओ.आर. खसरे की लिंकिंग:– भूलेख पोर्टल पर जाकर आवेदक अपने खसरे को आधार से लिंक कर सकता है, जिसका सत्यापन पटवारी द्वारा किया जाएगा।
फार्मर रजिस्ट्री:– प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का प्रबंधन mpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है, कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सके एवं नियमानुसार पात्रता होने पर 30 मिनिट में राशि किसानों को प्राप्त हो सके। इसके माध्यम से पी.एम.किसान योजना हेतु आवेदन भी किया जा सकेगा। पी.एम.किसान योजना हेतु फार्मर आईडी को दिसम्बर 2024 से अनिवार्य किया गया है, कृषक स्वयं अथवा पटवारी फार्मर आईडी बनाये जाने की कार्यवाही कर सकते हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन भी संबंधित पटवारी द्वारा किया जा सकता है एवं किसान भी उक्त पोर्टल एवं एप के माध्यम से कार्यवाही कर सकते हैं। आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी, अतः इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर, किसानों की सहभागिता से फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
पी.एम.किसान योजना सैचुरेशन:- छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना में जोड़ा जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की जानकारी पी.एम.किसान पोर्टल पर अद्यतन की जाएगी। लंबित ई-केवायसी की कार्यवाही पी.एम.किसान एप, पी.एम.किसान पोर्टल के माध्यम से ओटीपी द्वारा, सीएससी केन्द्र के माध्यम से बायोमेट्रिक द्वारा अथवा पी.एम.किसान एप के माध्यम से फेस रिकग्निशन द्वारा पूर्ण की जाएगी। लंबित आधार बैंक खाता डीबीटी हेतु enable करने की कार्यवाही संबंधित बैंकर्स का सहयोग लेकर एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक संबंधी खाता खोलकर पूर्ण की जाए।
स्वामित्व:- स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का सर्वेक्षण पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 30 नवंबर 2024 तक समस्त ग्रामों में ग्राउंड ट्रुथिंग का कार्य पूर्ण किया जाकर अद्यतन नक्शा सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त किए जाएगे। आर.ओ.आर. एण्ट्री की कार्यवाही सतत् रूप से की जायेगी, ताकि अद्यतन नक्शा प्राप्त कर पर 15 दिसम्बर 2024 तक यह कार्यवाही पूर्ण हो सके। 30 नवम्बर 2024 तक अधिक से अधिक ग्रामों को अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
बुधवार को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री विवेक पोरवाल ने वीडीयों कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व महा अभियान 3.0 की पूर्व तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। श्री पोरवाल ने खसरा ई-केवायसी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश सभी जिलों को दिए है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को गांवों में विशेष शिविर आयोजित कर, खसरा, ई-केवायसी, आधार लिंकिंग एवं रास्ता विवाद का समाधान सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्व अभियान के तहत शतप्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। एन.आई.सी नीमच में इस वीडियों कॉंफ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी भी उपस्थित थी।
===============
उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में नीमच जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
नीमच 13 नवम्बर 2024, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला सह समन्वयक सभी बीईओ, बी.आर.सी., सी.आर.सी., सह समन्वयक साक्षरता एवं संस्था प्रधानों द्वारा गत 22 सितम्बर 2024 का बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का सफल आयोजन करवाया गया। जिले को प्राप्त लक्ष्य 23150 के विरूद्ध 26440 असाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कर, 114 प्रतिशत कार्य किया गया और प्रदेश में नीमच जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिला परियोजना समन्वयक श्री दिलीप व्यास एवं सह समन्वयक श्री रामेश्वरलाल नायक ने बुधवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा से भेटकर, उन्हें नीमच जिले को राज्य स्तर से प्राप्त प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
==============
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित
नीमच 13 नवम्बर 2024, राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के रिक्त पदों के लिये निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया है। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवम्बर तक प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवम्बर को अपरान्ह 03.00 बजे तक है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 09 दिसम्बर 2024 को प्रात: 7 से अपरान्ह 03 बजे तक होगा।
पंचायतों के उपनिर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच पद के लिए) 09 दिसम्बर 2024 को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाने वाली मतों की गणना 13 दिसम्बर 2024 को प्रात: 08 बजे से होगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 16 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से होगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषण व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 13 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से होगा। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 16 दिसम्बर 2024 को प्रात: 10.30 से होगी। नीमच जिले में पंच के चार रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन होना है।
============
वाहन किराए पर लेने निविदा दरें आमंत्रित
नीमच 13 नवम्बर 2024, म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण नीमच के कार्यालय को शासकीय कार्य पर्यवेक्षण के लिए मासिक किराये पर (चालक सहित) डीजल जीप, बोलेरो, स्कापियों, एक्स.यू.वी., टी.यू.वी. जैसे तीन वाहन किराये पर लेना है। इसके लिए सीलबंद निविदा 25 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन 3.30 बजे खोली जावेगी। निविदाकार विस्तृत नियम एवं शर्ते कार्यालयीन समय में महाप्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई, कार्यालय जवाहर नगर नीमच से प्राप्त कर सकते हैं।
=============
आई.टी.आई. नीमच में 19 नवम्बर को मेगा प्लेसमेंट ड्राईव
नीमच 13 नवम्बर 2024, मॉडल करियर सेंटर जिला रोजगार कार्यालय नीमच एवं शासकीय आई.टी.आई. नीमच द्वारा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 19 नवम्बर 2024 को प्रात:10:00 से शासकीय आई.टी.आई. नीमच में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे वेतन से रोजगार अवसर प्राप्त किया जा सकता है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजरात की कॉसमॉस मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड में रिक्त 1200 पदों पर कक्षा 5वी और अधिकतम पास, 18 से 35 वर्ष, केवल पुरुष, आई.टी.आई. पास, (फिटर, एम.एम.वी., डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन) आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, केवल पुरुष, 10वीं पास, 12वीं पास, आई.टी.आई. पास (कोई भी ट्रेड) आयु सीमा 18 से 26, केवल महिला, 10वीं पास और अधिक, आयु सीमा 18 से 26 वर्ष, केवल पुरुष की भर्ती की जावेगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विकलांग/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अभी कोई रिक्ति नहीं है। उम्मीदवार अपने साथ बायोडाटा की एक प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में लेकर आवे और प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले।
==================
धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ 15 को
नीमच 13 नवम्बर 2024, जिले में 15 नवम्बर 2024 को भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आयुष भवन, कलेक्टर कार्यालय परिसर नीमच में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग नीमच श्री राकेश कुमार राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
=============