गोरखपुर में सदम्य फाउंडेशन के द्वारा फुटपाथी और बेसहारा लोगों को मिलेंगे गर्म कपड़े

गोरखपुर में सदम्य फाउंडेशन के द्वारा फुटपाथी और बेसहारा लोगों को मिलेंगे गर्म कपड़े
गोरखपुर में बढ़ती शीतलहर ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस कठिन समय में सदम्य फाउंडेशन ने गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। संस्था ने 29 दिसंबर से हर रविवार को गर्म कपड़े वितरण का निर्णय लिया है।संस्था के डायरेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मुहिम के तहत फुटपाथों पर रहने वाले, बेसहारा और निराश्रित लोगों को गर्म कपड़े और कंबल दिए जाएंगे। संस्था के सदस्य रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहों और मलिन बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इस कड़ाके की ठंड में बेसहारा महसूस न करे।”सदम्य फाउंडेशन पहले से ही शिक्षा, रक्तदान, भोजन वितरण और स्वास्थ्य शिविर जैसे कई सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। यह गर्म कपड़े वितरण मुहिम संस्था के जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।