नीमचमध्यप्रदेश

विधायक परिहार के प्रयासों ने लिया आकार, हिंगोरिया रेल ब्रिज का हुआ टेंडर , शीघ्र होगा कार्य प्रारंभ 

************-*************

नीमच । नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को करवाने के लिए प्राण प्रण से जुटे होकर जनता के हितोंकी मांगो को पूरा करने के लिए सड़क,पानी,से लेकर तमाम प्रकार के जनहितैषी विकासकार्यो की सौगात क्षेत्र वासियो को उपलब्ध कराने में लगे है।

इसी कड़ी में नीमच हिंगोरिया रेल्वे फाटक जिसके बन्द होने के कारण नवीन औद्योगिक क्षेत्र जीरन,चिताखेड़ा,पिराना,पिपल्या गुजर,पिपलिया बाग,धामनियां लांछ लख्मी,हवाई पट्टी सहित राजस्थान की ओर से आने जाने वाले को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था इस हेतु हिंगोरिया रेल्वे फाटक क्रमांक 125 पर ओव्हर ब्रिज जिसकी वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा से स्वीकृती हो गई थी,जिसका स्थल निरीक्षण ओर सर्वे मध्यप्रदेश सेतु निगम की निर्माण टीम के द्वारा साइड मेप तैयार किया गया था जो टी आकार में बनकर तैयार होगा।

जिसको सेतु निगम के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया में लेकर 28 करोड़ 18 लाख का टेंडर जारी किया जा चुका है । ज्ञात हो कि, नीमच में दो रेलवे ओवरब्रिज की आवश्यकता प्रमुख रूप से महसूस की जा रही थी, जिसमे हिंगोरिया एवं रेलवे स्टेशन के पास ब्रिज निर्माण होना है , हिंगोरिया का टेंडर जारी किया जा चुका है एवं रेलवे फाटक नीमच का टेंडर भी प्रक्रियाधीन है जिसे शीघ्र जारी किया जाएगा ।

जिस हेतु विधायक श्री परिहार द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का नीमच विधानसभा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी। उपरोक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}