अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) भोपाल द्वारा शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण कला एवं कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण पर आधारित है। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं अतिथि सतकार के साथ हुआ। इस अवसर पर उद्यमिता विकास केन्द्र के जिला समन्वयक श्री नीरज सिंह सर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कर प्रशिक्षण की रूपरेखा व रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित जानकारी दी। एवं श्री ऋषिकेश अग्रवाल सर द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न माड्यूल से विद्यार्थियों का अवगत कराया । संस्था के प्राचार्य डॉ.डी.के.भट्ट द्वारा उक्त प्रशिक्षण की भविष्य में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन टीपीओ श्री गिरीश कुमार शर्मा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ अमित कुमार पाटीदार ,डॉ .प्रकाश सोलंकी ,डॉ.दीपिका रायककवार ,डॉ राजेश कुमार वैष्णव ,डॉ.अखिलेश कुमार द्विवेदी, सुश्री अश्विनी बेस, डॉ गणपत लाल माली , सुश्री रानू धाणक ,श्री रचित मेहता ,कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।