सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ को मिली एक- एक गौ एम्बुलेंस, मंत्री हरदीपसिंह डंग ने किया शुभारंभ
****************************************
सीतामऊ- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गौसेवा के क्षेत्र में एक अभिनव पहल करते हुए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश भर में 400 ऐसी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है , जिसे 1962 डायल करते ही आपके दरवाजे पर मेडिकल टीम सहित पहुंच जाएगी , जिससे चलित अस्पताल में ही घर पर जानवरों का इलाज हो जाएगा।
इसी के तहत आज सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ को एक- एक गो सेवा एम्बुलेंस प्राप्त हुई है , जिसका सोमवार आज कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के हाथों सीतामऊ हंडिया बाग हनुमान गौशाला में एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया गया , तीनो एंबुलेंस वाहन सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में घायल एव बीमार पशुओ के उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे , जिनको कोई भी नागरिक अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिए 1962 डायल करके अपने घर में एंबुलेंस बुलवा सकेगा।