मंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर जिले में 46772 कृषकों को 102.97 करोड रुपए की ब्याज माफी का लाभ प्राप्त होगा

*********************

नगरी।

राजकुमार जैन

मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले में भी 104 सहकारी संस्थाओं में 46772 कृषको की ओर राशी रुपए 197.55 करोड़ मूलधन एवं राशि रूपए 102.97करोड ब्याज इस प्रकार कुल राशि रूपए 300.52करोड कालातीत है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषक ब्याज ऋण माफी योजना अंतर्गत मंदसौर जिले में 46772 कृषक राशि रूपए 102.97 करोड़ रुपए की ब्याज माफी का लाभ प्राप्त होगा।इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में 10224 कृषक को राशी रुपए 23.12 करोड़ रुपए की ब्याज माफी का लाभ प्राप्त होगा।

इसके साथ ही ब्याज माफी से जिले के 46772 कृषकों कालातीत की श्रेणी से बाहर होंगे एवं नियमित कृषक की श्रेणी में आकर खाद आदि समय पर प्राप्त कर सकेंगे ।उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अवसर पर कचनारा फ्लैग में उपस्थित किसानों संबोधित करते हुए कहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हर सोसाइटी में आज से ऋण ब्याज माफी की योजना का प्रारंभ हो रहा है। जो किसानों का ब्याज का ऋण है ।कांग्रेस सरकार ने जो झूठे वादे किए और किसानों के साथ जो धोखा हुआ है उसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार शिवराज जी की सरकार किसानो का ब्याज माफ कर कर्ज उतारेगी। उसका आज से फॉर्म भरने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति से अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश में 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसान भाई-बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों की 2200 करोड़ से अधिक राशि का ब्याज माफ करेगी और इस राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा ब्याज भरने से किसान भाई-बहन डिफाल्टर नहीं कहलाएंगे। किसानों को समिति से डिफाल्ट मुक्त होने का प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर योजना के लिए पात्र हो जाएंगे। जिन किसानों को समिति से खाद और बीज प्राप्त नहीं हो रहा था, उनको अब विशेष सुविधा के तहत खाद एवं बीज समिति से प्राप्त होने लगेगा। पूर्व में ऋण माफी की उम्मीद में बहुत से किसान, डिफाल्टर और सोसायटी से खाद-बीज लेने से वंचित हो गए थे। ऐसे किसानों की परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार उनके ब्याज की राशि भरेगी। ब्याज माफी के लिए किसानों को आवेदन फॉर्म भर कर देना होगा।

अटोलिया ने आगे कहा कि पीएम आवास हिंदू के घर में आया है तो वह मुस्लिम भाई के घर में भी आया है अगर उज्ज्वला गैस कनेक्शन में गैस का सिलेंडर अनुसूचित जाति के भाई को दिया है तो वह सामान्य को भी दिया है। शिवराज की सरकार नेे कोई भेदभाव नहीं किया।

राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलाकर 300 सरकार की योजनाएं चल रही है।अगर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हिंदू की बेटी का विवाह होता है तो मुख्यमंत्री निकाह योजना में हमारे मुस्लिम भाई की बेटी का भी विवाह होता है । किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करते इसलिए हमने कहा सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ते चलेंगे ।

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।अतिथियों का स्वागत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित कार्यालय अधीक्षक सुनील कच्छारा, दलोदा शाखा प्रबंधक एम एल कमलवा, विपणन प्रभारी मंदसौर श्याम बागोरा शाखा पर्यवेक्षक प्रेम प्रकाश यादव, कचनारा सहकारी संस्था प्रबंधक सुरेश धाकड़, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष फतेह आंजना, सोसायटी कर्मचारी मोहन लाल शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, ईश्वर सिंह पंवार, दुष्यंत पटीगर, ने किया।स्वागत भाषण दलोदा शाखा प्रबंधक कमलवा ने दिया।

आपके साथ दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा, दलोदा जनभागीदारी महाविद्यालय अध्यक्ष हेमंत धनोतिया, पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री सुमित सेन, घनश्याम बग्गड़, रामेश्वर अटोलिया थे।कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह सोलंकी। आभार संस्था प्रबंधक सुरेश धाकड़ ने माना।

कचनारा सहकारी संस्था प्रबंधक सुरेश कुमार सागित्रा ने बताया कि कचनारा सोसाइटी अंतर्गत 1315 डिफाल्टर किसान है जिसका ब्याज ₹3 करोड़ 21लाख हो रहा है इन सभी कृषकों का मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत फार्म भरवाकर ब्याज सबका माफ किया जाएगा।

इसके अंतर्गत प्रथम दिन मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत 200 फार्म भरे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}