शमशान की भूमि अतिक्रमण की चपेट मे,राजस्व विभाग अतिक्रमण मुक्त कराने मे गम्भीर नही,ग्रामीणो मे आक्रोश
The crematorium land is in the grip of encroachment.

=============================
टकरावद(पंकज जैन) ग्राम पंचायत बरखेडा डांगी मे शमशान की भूमि पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा हे जिसकी ग्रामीणो द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी राजस्व विभाग गम्भीर नही हे व अतिक्रमण हटवाने मे असमर्थ दिख रहा हे जिससे ग्रामीणो मे राजस्व विभाग के प्रती आक्रोश हे ग्राम पंचायत बरखेड़ा डांगी के सरपंच द्वारा तहसीलदार को सीमांकन का आवेदन दिया गया था जिसका विभाग के द्वारा सीमांकन किया गया जिसमें सर्वे नंबर 725व769 में 38 आरी जमीन का सीमांकन किया गया था उसके बाद कब्जा लेने की बात कही जिसके लिए सरपंच द्वारा पुनः आवेदन दिया गया जिसका आदेश हुआ की अप्रेल माह में कब्जा दिलाना था लेकिन उस आदेश मे यह नही लिखा की किसी दिनाक को अतिक्रमण हटाया जाएगा व शुक्रवार को प्रभारी राजस्व निरीक्षक केदार गोड व पटवारि आये जिसमे मोके पर पुलिस बल के साथ उपस्थित होकर कब्जा दिलाना था पर पटवारी गिरदावर ने पुलिस को बुलाना मुनासिब नही समझा और 12 बजे का समय देकर 5 बजे पहुचे मोके पर जिसमे उनके द्वारा कब्जा ना दिलाते हुवे पुनः सीमांकन की खाना पूर्ति कर चले गये इस प्रकार राजस्व विभाग शमशान की भूमि से अतिक्रमण हटवाने मे गम्भीर नही दिख रखा हे ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की हे की शमशान की भूमि से अतिक्रमण हटवाने के सख्त निर्देश सम्बंधित टीम को देकर शमशान भूमि अतिक्रमण मुक्त करवायें।