शामगढ़मंदसौर जिला
माकड़ी माता मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक मंत्री डंग की उपस्थिति में हुई मंदिर जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किए प्रस्ताव
Meeting of Makdi Mata Temple Management Committee..

=======================
शामगढ़ -माकड़ी माता मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक केबिनेट मंत्री हरदीपसिंहजी डंग की उपस्थिति में संपन्न हुई मंदिर जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक प्रस्ताव स्वीकृत किए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, माकड़ी के सरपंच प्रतिनिधि सा., सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री नंदू कुमावत, दिनेश खाती पटेल, सांवलिया मंडवारिया जी, पुर्व सरपंच भगवान सिंह जी, दिलीप सिंह जी छायन ,राजू भाई मीणा, अनुविभागीय अधिकारी गरोठ SDM परमार सा. , तहसीलदार शामगढ़, PWD SDO जैन सा., पाठक सा. , पटवारी गण प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।