बीएनपी और एडीवी कंपनीयों में जमा कर्ताओं के पैसे दिलाने को लेकर मंडल अध्यक्ष परमार ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
************
सीतामऊ। चिटफंड कंपनी बीएनपी रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड तथा आरोग्य धन वर्षा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में मंदसौर जिले के निवेशकों एजेंटों के जमा रुपए पैसे को दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकर्ता एजेंटों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश परमार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि जमा करता एजेंटों द्वारा दोनों कंपनियों के संचालकों से जमा धन वापस देने को लेकर काफी प्रयास किए गए परंतु 8 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कंपनियों द्वारा पैसे नहीं दिया जाने से जमा करता एजेंटों की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है वही एजेंटों के माध्यम से कंपनियों में किए जाने वाला धन को वापसी को लेकर जमा कर्ताओं और एजेंटों के बीच आए दिन अनबन हो रही है जिससे एजेंटों में असुरक्षा का खतरा हुआ बना हुआ है । अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि दोनों कंपनियां बीएनपी रियल एस्टेट एलाइड लिमिटेड और आरोग्य धन वर्षा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने और जमा कर्ताओं एजेंटों के शीघ्र पैसे देने के लिए के निर्देश दिए जाने की मांग की गई जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के कार्यवाही में तेजी लाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा सीतामऊ ओम प्रकाश परमार सीतामऊ ग्रामीण भारत सिंह डांगी कयामपुर नाहरगढ़ सहित जनप्रतिनिधि भाजपा नेता एवं जमाकर्ता निवेशक एजेंट उपस्थित रहे।