कोटाराजस्थानरेलवे

ग्रीष्मकालीन सीजन में कोटा-दानापुर के मध्य एक-एक ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

Special train will run one trip each between Kota-Danapur in summer season

***********************************

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से एवं विशेष रूप कोटा के परीक्षाथियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं 09819/09820 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को ग्रीष्मकालीन सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सकेगा। वर्तमान में कोटा से प्रारम्भ होकर पटना को जाने वाली एकमात्र कोटा पटना एक्सप्रेस में ग्रीष्मकालीन सीजन में यात्रीभार को कम करने एवं विशेषकर उत्तरप्रदेश/बिहार जाने वाले कोटा के परीक्षाथियों की सुविधा को ध्यान में रखते हए एक स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल कोटा रेल प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है जोकि रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के मद्देनजर उठाया गया सकारात्मक कदम है।
गाड़ी संख्या 09819/09820 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में कोटा से बुधवार, 10 मई तथा दानापुर से गुरूवार, 11 मई को 01-01 ट्रिप चलेगी। वातानुकूलित थ्री टियर 02 कोच, इकोनामी थ्री टियर 02 कोच, वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, स्लीपर 10 कोच, सामान्य श्रेणी 03 कोच, 01 जनरेटरकार एवं 01 एसएलआर सहित कुल 21 कोच होंगे।
गाड़ी सं 09819 कोटा से दानापुर के लिए बुधवार 10 मई को कोटा से शाम 07:15 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर रात 08:38 बजे, गंगापुर सिटी रात 09:25 बजे, बयाना रात 10:58 बजे, आगरा कैन्ट रात 12:35 बजे, शमशाबाद टाउन रात 02:40 बजे, इटावा सुबह 03:30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल सुबह 06:10 बजे, लखनऊ सुबह 08:10 बजे, अयोध्या सुबह 10:00 बजे, जौनपुर दोपहर 12:35, वाराणसी दोपहर 03:00 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय शाम 04:00 बजे, बक्सर शाम 05:20 बजे, आरा शाम 06:05 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 07:00 बजे दानापुर को पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं 09820 दानापुर से कोटा गुरूवार, 11 मई दानापुर से रात 10:30 बजे प्रस्थान कर आरा रात 11:18 बजे, बक्सर रात 12:10 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय रात 02:50 बजे, वाराणसी सुबह 04:20 बजे, जौनपुर सुबह 06:05 बजे, अयोध्या सुबह 09:00 बजे, लखनऊ दोपहर 12:00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल दोपहर 01:50 बजे, इटावा शाम 04:35 बजे, शमशाबाद टाउन शाम 05:20 बजे, आगरा कैन्ट शाम 07:25 बजे, बयाना रात 09:05 बजे, गंगापुर सिटी रात 10:05 बजे एवं सवाई माधोपुर रात 10:58 बजे आगमन होकर अगले दिन रात 01:05 बजे कोटा पहुँचेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}