सीएम के हाथों मंदसौर पुलिस प्रशासन का नाम रोशन करने वाले राकेश चौधरी टीम को मिलेगा इनाम के साथ सम्मान स्वरूप प्रमोशन…?

************************
शामगढ़- मंदसौर जिला प्रशासन पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के दिशा निर्देशन में लगातार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते आ रहा है , लेकिन जिले में अधिकांश किसानों द्वारा अफीम की खेती की जाती है और मध्य प्रदेश , गुजरात , पंजाब जैसे कई राज्यों में मंदसौर जिले को अफीम जैसी खेती से जाना जाता है और बाहरी राज्यों से तस्कर जिले में तस्करी को अंजाम देते हैं , ऐसे में थाना शामगढ़ के नवागत थाना प्रभारी राकेश चौधरी जैसे सिपाही ने टीम के साथ जान की परवाह न करते हुए 3 मई को नशीले पदार्थ के संगठित अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही ब्राउन शुगर (हेरोइन) मूल्य ₹20 करोड़ रुपए जप्तकर राजस्थान के तस्कर को दबोचा था
मंदसौर व्याहा शामगढ़ प्रशासन की कार्रवाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं सराहना कर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर प्रशासन को बधाई दी , पुलिस कप्तान मंदसौर द्वारा टीम को पुरस्कृत की घोषणा की थी
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश के मुखिया 11 मई आज सीतामऊ- मेलखेड़ा आगमन पर बहादुर सिपाही राकेश चौधरी टीम को पुरस्कार के साथ सम्मान स्वरूप टु स्टार से थ्री स्टार यानी (टीआई )प्रमोशन दिया जाना चाहिए , जिससे एक अच्छी पुलिसिंग के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने वालों की हौसला अफजाई हो सके , जनप्रतिनिधि गण इस ओर ध्यान देंगे……?