सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर ने कलेक्टर यादव से चर्चा के बाद जिला पंचायत सीईओ ने ली बेठक
Sarpanch Union District President Lala Gurjar discussed with Collector Yadav ..

****************************
सरपंचों के विकास कार्यो में आ रही परेशानियों को लेकर, नियम में होगा संशोधन
तुरकिया (पप्पु सौलंकी)- मंदसौर जिले के सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर ने सरपंचों के विकास कार्यो में आ रही परेशानियों को लेकर कल प्रशासनिक बैठकों का बहिष्कार किया था।उसके पश्चात लाला गुर्जर ने जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से दूरभाष पर चर्चा कर सरपंचों की आने वाली समस्या बताई गई। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने सरपंच संघ के साथ जिला पंचायत में बेठक ली और सरपंचों को मनरेगा , जॉब कार्ड चालू करने जैसी आ रही परेशानियों को बताया जिस पर जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने सरपंच संघ को आश्वासन दिया है सरपंचों को आने वाली परेशानियों को तुरंत समाधान कर दिया जाएगा। ओर सरपंचों ने धारा 40 के अंतर्गत की गई नोगावा सरपंच पर कार्यवाही को रद्द करने की मांग भी रखी गई।
इस अवसर पर मल्हारगढ़ अध्यक्ष विनोद गुर्जर, भानपुरा रामसिंग चौहान, दलोदा सुरेश मीणा, मंदसौर पपू (फकीरचन्द), सीतामऊ राजपालसीह रिंकू बना, गरोठ नारायणसिंह राजपूत, सहित सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष, सचिव सहित पदाधिकारी मौजूद थे।
लाला भाई के नेतृत्व में सरपंच संघ करेगा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
कल 11 मई 2023 गुरुवार को सीतामऊ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लाला भाई गुर्जर के नेतृत्व में जिले के सरपंच उपस्थित होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत करेंगे।