धर्म संस्कृतिदलौदामंदसौर जिला

पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव के अंतिम दिन दीक्षार्थी बहिन मुमुक्ष चंदना का भव्य वर्षी दान वरघोड़ा निकाला

************************************

राजकुमार जैन

दलोदा-नगर में वैराग्यती बहन सु. श्री चन्दना बहन का पाँच दिवसीय जैन भागवती दीक्षा समारोह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान एवं 25 से अधिक साधु साध्वी भगवंत की पावनकारी निश्रा मे दीक्षा महोत्सव आयोजित हुआ।

पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव के अंतिम दिन दीक्षार्थी बहन मुमुक्ष चन्दना का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा नगर में निकाला गया। वर्षीदान वरघोड़ा चौपाटी बस स्टेण्ड से प्रारंभ होकर राजेन्द्रसूरीश्वर मार्ग, रेल्वे स्टेशन, महावीर मार्ग मंडी चौराहा, प्रगति चौराहा होते हुए भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा। जहां पर दीक्षार्थी बहन की जैन भागवती दीक्षा सकल जैन समाज एवं साधु साध्वी मंडल के सानिध्य में हुई।

यहां पर उपस्थित संत समुदाय द्वारा दीक्षार्थी बहन को दीक्षा प्रदान की गई। दीक्षा पश्चात मुमुक्ष चंदना का नामकरण लब्धिदर्शना जी महाराज साहब के रूप में किया गया। दीक्षा संपन्न होते ही पांडाल नवदीक्षित लब्धिदर्शना जी महाराज साहब की जय जयकार से गूँज उठा।जैन भागवती दीक्षा समारोह के पश्चात सकल जैन समाज का स्वामीवात्सल्य आयोजन के साथ पांच दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}