मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 मई 2023 सोमवार

=================================
स्वच्छता-आखिर कब जागेगी नगरपालिका -अजीजुल्लाह खान
मन्दसौर (म. प्र.) हमारे देश के कर्मयोगी प्रधानमंत्री मोदीजी स्वच्छता के प्रति पूरे देश को जगा रहे हैं किंतु हमारी नगरपालिका कब जागेगी । आज सबसे बड़ा प्रश्न मन्दसौर वासियों के सामने यही है । जबकि मन्दसौर अनुरागीजन योजनाबद्ध तरीके से जल संवर्धन व स्वच्छता हेतु सहयोग देने के लिए तैयार हैं ।
उक्त बात वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अजीजुल्लाह खान ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में सत्यनारायण भूरिया, राजाराम तंवर, डॉ. देवेंद्र पौराणिक, वैद्य ललित बटवाल, राजेश मेड़तवाल, बंशीलाल टांक, विक्रम विद्यार्थी, रमेश सोनी, ब्रजेश बिरथरे, वीरेन्द्र भट्ट, राजनारायण भटनागर, रवि शर्मा, हरिशंकर शर्मा, प्रमोद पारीक, गोपालकृष्ण तुगनावत, कृष्णकुमार जोशी, निशांत चौहान, संजय जाधव आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

===========================

सत्यनारायण ने 3 लाख 25 हजार का लोन लेकर रेस्टोरेंट्स स्थापित किया

मंदसौर 7 मई 23/ मंदसौर शहर के रहने वाले श्री सत्यनारायण बहुत ही गरीब परिवार से है। इनके घर की स्थिति बहुत ही चिंताजनक थी। इसके साथ ही इन्हें बेहतर रोजगार भी नहीं मिल रहा था। इन्होंने अपने शहर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी रोजगार की तलाश की, लेकिन इन्हें रोजगार नहीं मिला। फिर इन्होंने अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने के बारे में सोचा। व्यवसाय स्थापित करने की प्रेरणा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर से मिली। सत्यनारायण
कहते हैं कि अगर मैं आत्मनिर्भर बन जाऊं तो मुझे किसी भी रोजगार की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही साथ मेरे बच्चों को भी रोजगार की आवश्यकता नहीं रहेगी। अगर मेरा खुद का व्यवसाय होगा तो मैं खुद आत्मनिर्भर बन जाऊंगा। और पीढ़ी दर पीढ़ी रोजगार देता रहूंगा।
फिर मैंने निर्णय लिया कि क्यों ना रेस्टोरेंट्स स्थापित किया जाए। लेकिन इसके लिए पैसों की आवश्यकता थी। मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि बैंक के माध्यम से आपको लोन मिल सकता है। जिससे आप रेस्टोरेंट्स स्थापित कर सकते हैं। फिर मैं बैंक में गया और वहां पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से मुझे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 3 लाख 25 हजार का लोन प्राप्त हुआ। जिसकी मदद से मैंने रेस्टोरेंट्स स्थापित किया। आज मेरा रेस्टोरेंट बहुत अच्छे से चल
रहा है और मेरी कमाई भी बहुत हो रही है। इसके साथ ही मेरे घर वालों को भी बेरोजगार दे रहा हूं। परिवार में मेरा सम्मान भी बड़ा है।

===================
रासायनिक दवाईयों के छिड़काव करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
मंदसौर 7 मई 23/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(04) खेतों में फसलों,
फल-सब्जियों पर रासायनिक दवाईयों आदि के छिड़काव करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर किसान के
परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने
जिले के व्यक्ति की रासायनिक दवाई का छिड़काव करते समय मृत्‍यु होने से उसके परिजन को कुल 4 लाख रू
की आर्थिक सहायता मंजुर की है। नवीन प्रावधानों के तहत निवासी रातीखेड़ी तहसील मंदसौर के दिलीपसिंह
ऑजना की मृत्‍यु लहसुन की फसल पर रासायनिक दवाई का छिड़काव करते समय मृत्‍यु हो जाने के कारण
उनके निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

==========================
पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को किसी प्रकार की समस्‍या हो तो 31 मई तक सैनिक  कल्‍याण विभाग में प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 7 मई 23/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी श्री अजय शर्मा(से.नि.) द्वारा बताया गया कि
मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि उन्‍हें
किसी प्रकार की समस्‍याऍं हो तो जिला सैनिक कल्‍याण विभाग में 31 मई 2023 तक पोस्‍ट, व्‍यक्तिगत
उपस्थित होकर, पोस्‍ट द्वारा या ई-मेल कर सकते है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता मे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की मीटिंग जून 2023 में आयोजित करना प्रस्‍तावित है जिसमें इन समस्‍या पर
मीटिंग के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।

===========================

प्रत्येक कार्यालय में लगेंगे सेवा प्रदान शिविर, जीएडी ने जारी किये निर्देश

मंदसौर 7 मई 23/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से प्रारंभ होगा। अभियान में चिन्हांकित 67 सेवाएँनागरिकों को प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों में सेवा प्रदान शिविर लगाये जाएंगे। अभियान 25 मई तक चलेगा सामान्यप्रशासन विभाग ने अभियान के सफल संचालन के लिये विभाग प्रमुखों, कमिश्नर्स, कलेक्टर्स सहित पंचायत एवं नगरीय निकायों कोनिर्देश जारी किये है। कहा गया है कि सभी कार्यालयों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के बैनर भी लगाये जायें।

प्रत्येक कार्यालय के लिये नामांकित होगा नोडल अधिकारी

सभी कलेक्टर अपने जिले में प्रत्येक कार्यालय, जिसमें शिविर लगेगा, के लिये विशिष्ट नोडल अधिकारी नामांकित करेंगे। चिन्हांकित67 सेवाओं के जो आवेदन ऑनलाईन या ऑफलाईन संबंधित कार्यालयों में अभियान प्रारंभ होने के पूर्व लंबित है, उनका निराकरणअभियान के दौरन किये जाने तथा प्रत्येक दिन के निराकरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। अभियान अवधि में प्राप्तनिर्धारित सेवाओं के आवेदनों का निराकरण भी पोर्टल में दर्ज करना सुनिश्चित किया जायेगा। पोर्टल पर जिले के शिविर की संख्याभी दर्ज की जायेगी। प्रत्येक कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिये बैठक एवं पेयजल आदि की उपयुक्त व्यवस्था भी होगी। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अभियान समाप्ति के बाद चिन्हांकित 67 सेवाओं का कोई भी पात्र आवेदन शेष न रहे।जिला कलेक्टर अभियान के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों में से ऐसी शिकायतों को, जिनका निराकरण बजट संबंधी कारणों, नीतिगत निर्णयों, सिविल या उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण के कारणों से किया जाना संभव न हो, अलग से चिन्हित कर सकेंगे। अभियान में शेष समस्त शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज किंतु वर्तमान में लंबित समस्त शिकायतें अलग से प्रदर्शित की जाएंगी। यह सेवा 5 मई 2023 से सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर लाइव की जायेगी।अभियान में राजस्व, सामान्य प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, म.प्र. राज्यकृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग की चिन्हांकित सेवाओंके लिये प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या एवं निराकृत आवेदनों की संख्या को पोर्टल पर प्रविष्टि के लिये जिला कलेक्टरको, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के लिये यथा स्थिति नगर निगमक्षेत्रों के लिये आयुक्त नगर पालिक निगम, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अथवा जिला मुख्यालय की नगरपालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लॉग-इन आई.डी. एवं पासवर्ड दिये जायेंगे।

==============================
मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी फिल्म द केरला स्टोरी
जन जागरूकता के लिए उपयोगी है फिल्म : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मंदसौर 7 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिल्म द केरला स्टोरी मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी। यह फिल्म जन जागरूकता की दृष्टि से उपयोगी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट में कहा कि यह फिल्म ´लव जिहाद, धर्मांतरण और आंतकवाद के षडयंत्र को उजागर करती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह फिल्म धर्मांतरण के घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता के जाल में जो बेटियाँ लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं उनकी किस तरह बर्बादी होती है, यह फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी यहफिल्म उजागर करती है। ये फिल्म हमको जागरूक करती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। इस फिल्म को बच्चों, बेटियों,बड़ों, बुजुर्गों और अन्य सभी को देखना चाहिए। इसलिए यह फिल्म मध्यप्रदेश शासन द्वारा टैक्स फ्री की जा रही है।

=====================

स्काउट गाइड पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है 
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार ग्रीष्मावकाश में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी चारा की व्यवस्था के लिए यथासंभव प्रयत्न करते हैं ,क्योंकि स्काउट गाइड का पांचवा नियम है कि ;स्काउट गाइड पशु पक्षियों के मित्र और प्रकृति प्रेमी होते हैं।
 इसी सिद्धांत पर चलकर ग्रीष्मावकाश में पशुओं के लिए चारा और पानी की व्यवस्था करते है।
जहां तक हो सके हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में करते हैं और प्रत्येक प्राथमिक/ माध्यमिक /शासकीय ,अशासकीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी अपने क्षेत्र में और स्काउट गाइड अपने मोहल्ले अपने घर और गांव में पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए सकोरे बांधते हैं जिससे गर्मी में पशु पक्षियों को दाना पानी मिल सके और वह अकाल मौत के ग्रास ना बने ।इसी परिपेक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुशासन भवन कलेक्ट्रेट मंदसौर में पेड़ पौधों और परिसर में प्रदेश की जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी दीपिका बैरागी ,जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास जिला कमिश्नर रोवर एनडी वैष्णव ,जिला उपाध्यक्ष राहुल माली जिला कमिश्नर गायक गाइड सलमा शाह गरोठ,विकासखंड प्रभारी राजेश पंड्या, सुखदेव बोरीवाल ,हरीश नामदेव ,नरेंद्र द्विवेदी, मनोहर लाल शर्मा आदि स्काउटर् /गाइडर स्काउट गाइड इस कार्यक्रम में भाग लिया / जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला के सभी हाई स्कूल निर्देश जारी किए हैं कि गर्मी के दिनों में विद्यालय परिसर और घर में अपने खेत के पेड़ पौधों में सकोरे बातें और पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें ।
========================
आम आदमी पार्टी ने दलोदा में कायाकल्प के लिए पुनः कराया ध्यानाकर्षण

 मंदसौर । आम आदमी पार्टी ने ग्राम पंचायत दलोदा चौपाटी के सरपंच चार्ज लेने के उपरांत ग्राम पंचायत क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं एवं सुधार के लिए ज्ञापन पत्र दिया था , इस परिपेक्ष में जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा क्षेत्र के लिए उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर पुनः ध्यानाकर्षण कराती है
10 बिंदुओ पर ग्राम पंचायत को महीनों पहले आम आदमी पार्टी द्वारा ग्राम पंचायत दलोदा चौपाटी सरपंच को ज्ञापन दिया गया था, जिसमे पेयजल पाइपलाइन,प्रकाश,फूड जोन,सब्जी मंडी,जल निकासी,स्ट्रीट लाइट एवं बस स्टैंड जैसी जनहित की मांग थी।
स्टेडियम का कायाकल्प करवा कर ग्राउंड को रनिंग ट्रैक, इंडोर गेम्स आदि जैसी सुविधा देना।
स्टेशन रोड की मरम्मत के साथ-साथ
मंडी रोड पर हो रहे भ्रष्टाचार वाले गड्डे से आम जनता,किसानों,स्कूली छात्रों को जनहानि हो सकती है, लेकिन उसमे सुधार आवश्यक है।फायर ब्रिगेड की व्यवस्था में अभी तक मात्र पत्राचार
 चल रहा है। नगर पंचायत की घोषणा कई बार प्रदेश सरकार द्वारा हो चुकी है और फिर से चुनाव नजदीकी के कारण नई घोषणा के आश्वासन की तैयारी है।
शासकीय कॉलेज के वर्तमान अस्थाई स्थान से लेकर नवीन कॉलेज के सर्विस लेन रोड की आम जनता के हित में छात्रों, रिसॉर्ट में जाने वाले अतिथियों,तहसील संबंधित कार्य हेतु आने वाले एवं तहसील क्षेत्र निवासियों के हाईवे की दुर्घटनाओं से सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है।अतः बालाजी रिसोर्ट से लेकर नवीन नवनिर्मित कॉलेज तक सर्विस रोड बनाने की जरूरत है।
रेलवे की तरफ से क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार कार्य किया जा रहा है मगर आज भी दलौदा में एक भी बस स्टैंड नही है अतः उचित स्थान पर भविष्य के विस्तार एवं विकास को देखते हुए अतिशीघ्र बस स्टैंड बनाने की महती आवश्यकता क्षेत्र को हो रही है।
===========================
महावीर इंटरनेशनल द्वारा जल पात्र का वितरण
मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल मंदसौर द्वारा कोषाध्यक्ष वीर पुरनमल (पीसी) कुमावत के सहयोग से पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जलपात्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जॉन चेयरमैन राकेश जैन, जॉन सचिव राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी,पूर्व अध्यक्ष मनसुखलाल मारवाड़ी निवर्तमान अध्यक्ष राकेश चौधरी, अध्यक्ष सुनील मित्तल उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भागचंद खंडेलवाल,  सचिव सीए आयुष जैन, सह सचिव प्रतिक पोखरना, प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया एवं कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित थे।
=======================
कांग्रेस सेवादल ने संस्थापक  स्व. एनएस हार्डीकरजी की जन्म जयंति मनायी
मंदसौर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अहम अंग कांग्रेस सेवादल द्वारा संस्थापक श्री एनएस हार्डीकरजी की जन्म जयंति जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा मनायी गयी। जिला कांग्रेस गांधी चौराहे पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में बडी संख्या में कांग्रेस साथियो एवं सेवादल पदाधिकारियो ने स्व. हार्डीकरजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, वरिष्ठ नेता श्री मदनलाल मसानिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर सहित बडी संख्या में कांग्रेसजनो ने स्वर्गीय एनएस हार्डीकरजी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सेवादल मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष श्री ईश्वर भावसार, इष्टा भाचावत, रमणीक पोखरना, मोहम्मद खलिल शेख, सुरेन्द्र कुमावत, मुस्तफा कापडिया, दशरथसिंह राठौड, बलवंत गायरी, लियाकत कुरेशी, योगिता बैरागी, प्रवीण मांगरिया, अजय लोढा, रमेश ब्रिजवानी अनिल मसानिया, सकलेन करार, वर्षा सांखला, प्रदीप बडोलिया, सुलेमान खां, शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी, अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, शुभम कामराज, संदीप सलोद सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}