
///////////////////
नीमच -नगर पालिका परिषद नीमच की बैठक में इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की जन समस्याओं को उठाते हुए श्रीमती पोरवाल ने बताया कि मेरे द्वारा वार्ड की समस्याओं के संबंध में नगर पालिका परिषद में कई बार लिखित में दिया गया लेकिन उन पर कोई उचित कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र की जनता समस्याओं झुझना पढ़ रहा है नगर पालिका की अनेक शाखों में कई बार आवेदन लिख कर दिए लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं होने से श्रीमती पोरवाल ने बैठक में नाराज की वक्त करते हुए कहा कि ऐसा ही रवैया रहा तो जनता का सबर का बांध टूट जाएगा। परिषद की बैठक में श्रीमती पोरवाल ने लिखित में उत्तर मांगे गए लेकिन आज दिनांक तक उपलब्ध नहीं कराए गए विधवा पेंशन विकलांग पेंशन मुकवधीर के प्रकरण नगर पालिका कार्यालय में लगभग 8 माह से लंबित पड़े हैं गरीब विधवा महिलाओं को 8 माह से पेंशन नहीं मिल रही है संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करें।