उज्जैनमध्यप्रदेश
उज्जैन कि परिधि गुप्ता डांसर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 के लिए चयनित

*********************
उज्जैन। सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 13 साल कि परिधि गुप्ता डांसर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 के लिए चयनित किया गया।
एक बयान में परिधि गुप्ता के माता ने बताया कि सीकेएनकेएच फाउंडेशन कल्चरल डिपार्टमेंट द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें “अंडर 14 प्रतियोगिता” में परिधि गुप्ता ने तिसरी स्थान प्राप्त किया है। इसके आधार पर परिधि गुप्ता को डांसर आफ दी ईयर : रेकॉर्ड बुक के तरफ से डांसर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा। इस खुशी में परिधि को परिधि कि डांस टीचर ने शुभकामनाएं दिया।