कु. अंजली सिंह पहुंची यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फायनल में

मंत्री श्री सारंग ने शुभकामनाएं दीं
भोपाल :
दिनांक 03 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी भोपाल की खिलाड़ी कु. अंजली सिंह मुक्केबाजी का बेहतर खेल प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश कर लिया है। म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी कु. अंजली सिंह ने महिला वर्ग के 57 किग्रा. भार वर्ग में अजर्बेजान की खिलाड़ी को मुकाबले के पहले राउण्ड में अपने खेल कौशल और शारीरिक दक्षता का बेहतर प्रदर्शन कर परास्त कर दिया। इस मुकाबले में विजय प्राप्त कर कु. अंजली सिंह ने प्रतियोगिता के सेमीफायनल मुकाबले में प्रवेश किया। बाक्सिंग के सेमीफायनल मुकाबले में ग्रीस की खिलाड़ी कंजरी ओरानिया को 4-1 से करारी शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में भी प्रवेश कर लिया है। यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में कु. अंजली को मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।