समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 30 अप्रैल 2023
इंदौर विधायक ट्रॉफी के लिए मंदसौर वॉलीबॉल टीम रवाना
बालक टीम में चयन माली, मयंक जायसवाल, अनिल बैरागी, कुणाल राठौर, अक्षित धनोतिया , मोहित, गौरव यादव, व बालिका टीम में आस्था भावसार, दिव्यांशी गुप्ता, नेहा सालवी, जानवी हाडा, रंजना कैथवास,चंचल सालवी, खुशी ग्वाला, नीलू भाट आदि भाग लेंगे।
खिलाड़ियों के चयन होने पर मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबीया, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, शैलेंद्र मसीही, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, आशीष रेठा, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, नमन शर्मा, कविता मेघवाल, आकृति जैन और जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ,पी.जी कॉलेज दलौदा के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक महेंद्र शुक्ला , महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका शांता व्यास, शा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उ. मा. विद्यालय मंदसौर के व्यायाम शिक्षक श्री रघुवीर मालवीय व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने दी।
अभिषेक सेठिया
इस दौरान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के संयोजक श्यामलाल रविदास, राम गोपाल पाटीदार,वीरेंद्र पाटीदार,रतन राठौर,रोहित, प्रियंका भावसार, सविता,गंधर्व, शबीना शाह,सीमा वर्मा, सहित अन्य सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि अभ्यार्थियों ने पिछले दिनों राजधानी के नीलम पार्क में भी विरोध प्रदर्शन कर भर्ती पूर्ण कराने की मांग की थी। साथ ही साथ अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि समय पर मांग पूर्ण नहीं होती है तब फिर से राजधानी भोपाल में 10 मई के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
श्यामलाल रविदास
जलपात्र अपने घरों के बालकनी व छतों पर लगाने का संकल्प भी लिया
इस अवसर ग्रुप के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने अपने सभी जेएसजीयन साथियों के साथ सामूहिक जिम्मेदारी ली गई कि जल पात्र हम हमारे घरों के बालकनी एवं छतों पर लगायेंगे उन जल पात्रों में नियमित पानी भरेंगे जिससे कोई पक्षी प्यासा न रहे। जेएसजी परिवार का सदस्य या अन्य जो व्यक्ति हेंगीग जलपात्र लगाना चाहता है वह ग्रुप पदाधिकारी से सम्पर्क कर निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।
संजय जैन श्वेता ने बताया कि जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा 2 अप्रैल 2023 से जल पीलाओं, प्यास बुझाओं अभियान के अंतर्गत राहगीरों एवं आमजनों हेतु नगर के 5 व्यस्ततम क्षेत्रों प्रतापगढ़ पुलिया, धानमंडी, कालाखेत, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड, संजीत रोड़ लॉ कॉलेज के सामने पर शीतल जल मंदिर संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्रुप संयोजक संजय लोढा, पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, दीपक सकलेचा, अजय पोरवाल, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, संचालक मण्डल सदस्य संजय जैन विक्रम, विरेन्द्र कुदार, शलभ मारू, मयंक गांधी, नितेश संघवी, पवन जैन एचएम, अशोक कर्नावट, दिनेश रांका, संजय चौधरी, राकेश चौधरी, दीपा रांका, ललिता चौधरी, रंजीता संघवी आदि ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
संजय जैन ‘श्वेता’
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मंदसौर के प्राचार्य डॉ .एल.एन .शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था -‘भारत 2014 के पहले व 2014 के बाद भारत की प्रगति’ इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुलदीप बैरागी पिता श्री कन्हैया लाल जी B.sc lll रहे। द्वितीय स्थान अर्पित परमार पिता श्री शंभू लाल जी B.A.l, तृतीय स्थान शशांक कदम श्री शांतिलाल जी m.a. चतुर्थ सैम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ सीमा जैन ने किया। इस अवसर पर डॉ एस .के .तिवारी ,डॉ प्रीति श्रीवास्तव ,डॉ गौरा मुवेल,डॉ नेहा दिक्षित, डॉ.सुधाकर राव, डॉ. संतोष मालवीय ,प्रो.वरदीचंद राठौर सहित बड़ी संख्या में स्टाफ के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।
सी.एम. राईज शास.उ.मा. विद्यालय गुर्जरबर्डिया में वार्षिक परीक्षाफल वितरित
विद्यालय में संचालित होने वाले समर कैंप के विषय में पालकों से चर्चा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, पालकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मा.वि. श्री दशरथलाल पाटीदार ने किया एवं आभार प्रा.वि. प्रधानाध्यापक श्री मनीष बैरागी ने माना।
मंदसौर। शनिवार को नवनियुक्त शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं कांग्रेसजनों से मुलाकात की। प्रातः 8 बजे घर से निकलकर दोपहर 12 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया एवं कांग्रेसजनों के निवास पर जाकर मुलाकात कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर श्री तोमर ने स्वास्थ्य लाभ ले रहे पूर्व पार्षद जगदीश जटिया व युवा नेता अजय मारू के पिता जी से उनके निवास पर मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसी प्रकार कांग्रेस नेत्री इष्टा भाचावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम विद्यार्थी, सुरेन्द्र कुमावत, पार्षद प्रीतम पंचोली एवं छात्र जीवन के साथी अभिभाषक विनोद सोनी के निवास पर पहुंचकर संगठनात्मक चर्चा की।
इसके पश्चात् शाम को डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने कांग्रेस नेता एवं अभिभाषक शिवरमनसिंह पंवार के निवास पहुंचकर उनके पिता जी निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। इस अवसर पर उनके साथ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, जिला कांग्रेस सिंधु प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैलाश मनवानी, मंडलम अध्यक्ष नितेश सतिदासानी, युवा नेता अशांशु संचेती उपस्थित थे
गांधी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर मांगों को दोहराया, ज्ञापन भी दिया
मन्दसौर। आशा उषा एवं पर्यवेक्षको द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 46वें दिन शनिवार को गांधी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर शासन का मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। मानव श्रृंखला के दौरान डेढ़ घण्टे तक चक्काजाम भी किया। प्रदर्शन के पश्चात् मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार राहुल डाबर को ज्ञापन भी दिया गया। आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा 25 से की जा रही क्रमिक भूख हड़ताल का 29 अप्रैल को समापन भी किया।
उक्त जानकारी देते हुए आशा उषा सहयोगिनी संगठन जिलाध्यक्ष माधुरी सौलंकी ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी के आव्हान के तहत हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है गांधी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाते हुए सरकार से मिशन संचालक की अनुशंसा को लागू कर आशा को 10,000 एवं पर्यवेक्षक को 15,000 रु मासिक तुरंत लागू किये जाने की मांग को दोहराया। श्री सौलंकी ने कहा कि एक तरफ सरकार केवल और केवल चुनावी लाभ के लिये ‘आम महिलाओं को लाडली बहना कहकर‘ उन्हें 1000 रू. का मासिक भुगतान करने जा रही है। पूरा सरकारी तंत्र बड़ी जोर शोर से इस कार्य में लगे हुए हैं। सरकार इसके अभियान में करोड़ों रुपया खर्च कर रही है। दूसरी तरफ दिन रात नियमित रूप से काम कर रही आशा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार सौतेला या व्यवहार कर रही है। अन्य राज्य सरकारें 5000 से 8000 तक अपनी ओर से मिलाकर 10,000 रुपये तक का वेतन आशाओं को दे रही है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार अपनी ओर से आशाओं को कुछ भी नहीं दे रही है। प्रदेश की हजारों आशा कार्यकर्ता केवल 2000 रु का अल्प वेतन में काम करने के लिए विवश है। इस भीषण महंगाई में सरकार आशाओं को राहत पहुंचाने के लिए तैयार नहीं है।
ज्ञापन का वाचन माधुरी सौलंकी ने किया। इस अवसर पर दिपिका हलकारा, हुरबानो सैफी, भारती तिवारी, मुन्ना बैरागी, कोमल जैन, कैलाशबाई सेन, कंचन ओझा, हेमलता, मुन्नी चौहान, ममता मालवीय, मंजू दिपानिया, संगीत कला सहित सैकड़ों आशा, उषा कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी उपस्थित थी।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व राजस्थान के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना सहित अनेक हस्तियां करेंगी शिरकत
मन्दसौर। 21वां मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन आज 30 अप्रैल को गेबशाह वली दरगाह सोनगरी मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 36 जोड़ों का सामूहिक निकाह होगा। नवजोड़ों को मुबारकबाद व आशीर्वाद देने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह व राजस्थान के केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना सहित अनेक हस्तियां शिरकत करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव व इज्तिमाई शादी सम्मेलन के अध्यक्ष शरीफ खां हाजी बशीर खां पटवारी ने बताया कि सम्मेलन हेतु गेब शाह वली दरगाह सोनगरी परिसर में कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सम्मेलन की सफलता हेतु सभी तैयारियां के बारे में चर्चा की गई।
मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव ने बताया कि इस शादी सम्मेलन में हजरत मुफ्ती इशाक खां मेव, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, राजस्थान की कैबिनेट मंत्री जाईदा खान, कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा नेता बंशीलाल गुर्जर, सहित अनेक हस्तियां शिरकत करेंगी।
मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव व इज्तिमाई शादी सम्मेलन के अध्यक्ष शरीफ खां हाजी बशीर खां पटवारी, इस्माईल सेठ, अशरफ खा गुड्डू सिंगोली, अजहर हयात, हाजी मम्मू खां सरपंच, असलम खां सदर, सईद खां खेड़ेवाले, हाजी साबिर भाई पानवाले, राजा खां, हाजी मोहम्मद रिसालदार, युनुस खां, इमरान खां मीनाक्षी, आदि ने सभी समाजजनों से शादी सम्मेलन में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी सचिव सईद खां खेड़ेवाले ने दी
विधायक श्री सिसोदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर ने किया भूमिपूजन
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि वर्ष 2019 की बाढ़ में इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद न रसिंहपुरा व बादरपुरा क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे उन्हें आवागमन में परेशानी आ रही थी। उनकी इस परेशानी को नपा ने समझा और पुलिया निर्माण का निर्णय लिया।मंदसौर नगर में पुनः बाढ़ के हालात न बने इसके लिये नपा ने 19 करोड़ रू. की लागत से नये पम्प हाउस बनाने की जो पहल की है वह सराहनीयह ै। नपा परिषद नरसिंहपुरा के मोटा गेला की समस्या के समाधान की भी पहल करे ताकि लोगों को स्थायी रूप से राहत मिले। आपने वर्ष 2019 की बाढ़ के दौरान शिवराजसिंजी के मदंसौर आगमन एवं लाडली बहना योजना का भी जिक्र किया और इस योजना का लाभ लेने की अपील की।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि यह पुलिया शीघ्र बन पाये इसके लिये ठेकेदार शीघ्रता से कार्य प्रारंभ करे जब इस पुलिया का निर्माण होगा तब हमारा प्रयास सार्थक होगा। आपने पंप हाउस निर्माण कार्य की प्रगति के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि धानमण्डी व किला पंप हाउस का दिन रात काम चल रहा है। नपा का प्रयास है कि दोनों कार्य वर्षा के पूर्व पूर्ण हो। आपने इस मौके पर नगर के अन्य विकास कार्यों व निर्माण कार्यों के टेंडर प्रक्रिया का भी जिक्र किया और बताया कि लगभग 17 करोड़ के काम प्रक्रिया में है।
नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि पुलिया के निर्माण के उपरांत क्षेत्रवासियों को आवागमन मे सुविधा होगी। भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी ने कहा कि गजा महाराज से लेकर अभी तक जितने भी भाजपा के नपाध्यक्ष व उनकी परिषदों ने नगर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वागत उद्बोधन देते हुए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रतिभा भैरवा ने पावागढ़ माताजी के पास रोड़ की पिचिंग कार्य को कराने की मांग की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि विक्रम भैरवा ने किया तथा आभार नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने माना।
सरकार ने विकास करने में कहीं पर भी पक्षपात नहीं किया : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में 46 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों का
भूमि पूजन किया
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य
प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने 46 करोड़ 24 लाख रुपया की लागत से निर्मित होने
वाले सड़क मार्गों का भूमिपूजन किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत 2 करोड़ 24 लाख से निर्मित होने वाले ग्राम बही से गाजनी
माता मंदिर पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया। यह सड़क 2.5 किलोमीटर है। इस सड़क के
निर्मित हो जाने से मल्हारगढ़ क्षेत्र वासियों को गाजनी माता मंदिर तक पहुंचने में बहुत सुविधा
होगी। उससे पूर्व सड़क की स्थिति बहुत खराब थी। इसके पश्चात ग्राम बिल्लोद में 44 करोड
रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 32 किलोमीटर सड़क नारायणगढ़ से बिल्लोद मार्ग का
भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनपद एवं नगर परिषद अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत
के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि सरकार ने विकास
करने में कोई पक्षपात नहीं किया है। भारत के हर कोने में समान विकास हुआ है। अटल
बिहारी वाजपेई ने गांव-गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछाया। किसान क्रेडिट कार्ड, फसल
बीमा योजना, नदी जोड़ो परियोजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। अब हर गांव में 2024 तक
नल के माध्यम से शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। एक समय था, जब लोगों को पेयजल को
लेकर बहुत समस्या हुआ करती थी, लेकिन अब यह सारी समस्या जल जीवन मिशन के
माध्यम से समाप्त होगी। पहले लोग सड़कों के किनारे, गंदी नाले के किनारे रहते थे। लोगों के
रहने के लिए घर नहीं थे, लेकिन 2024 तक एक भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा। सभी
को पक्का आवास मिलेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि यह सभी कार्य परमात्मा की इच्छा
से होता है। कार्य को करने में माध्यम कोई भी हो सकता है। सरकार हमेशा जनता के आदेश
का पालन करती है। विकास के क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल, इलाज का प्रबंध, बिजली, संबल,
लाडली बहना योजना जेसी कई योजनाएं चलाई गई। जिससे जन जन का कल्याण हो रहा है।
फोटो संलग्न
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने गांधी सागर बांध निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली
46 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली ताखाजी मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन
किया
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मध्य प्रदेश
शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गांधी सागर बांध एवं जलाशय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
आयोजित कर दिशा निर्देश प्रदान किए। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का वास्तविक लाभ
सभी मछुवारों को मिले। मछुआ महासंघ के मछुआरों के लिए आवास केचमेंट्स राशि बढ़ाने के
लिए भी विभाग योजना बनाएं।
बैठक के पश्चात 46 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली ताखाजी मध्यम
सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़,
जनपद अध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी,
कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिलावट द्वारा कहा गया कि, ताखाजी सूक्ष्म मध्यम सिंचाई
योजना मंदसौर जिला मुख्यालय से लगभग 130 किमी दूर भानपुरा तहसील के ग्राम प्रेमपुरिया
के पास बनाई जाएगी। योजना से ग्राम प्रेमपुरिया, कोयला, धामनिया, बडोदिया, धावद बुजुर्ग,
नावली, थगी. बाड़ी, कोटडी टेंक ग्रामों की 3200 हेक्टर भूमि में पाईप लाईन से सिंचाई होंगी।
ग्राम प्रेमपुरिया, धावद बुजुर्ग, नावली व बडोदिया की ओर चार मुख्य पाइप लाइनों द्वारा सभी
09 ग्रामों में सिंचाई हेतु पूरे रबी सीजन में जल राशि उपलब्ध होगी। अब किसानों को सिंचाई
को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। योजना के लिए एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है। एजेंसी
मेसर्स जगदीश गुप्ता द्वारा निर्माण कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है। वर्तमान में योजना का
60 प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है। शेष 40 प्रतिशत निर्माण कार्य जून 2023 तक पूर्ण हो
जाएगा। योजना का निर्माण शासन द्वारा निर्धारित 30 माह के स्थान पर मात्र 6 माह में ही
पूर्ण कर लिया जावेगा, जिससे कृषकों को अगली रबी सीजन में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
योजना के पूर्ण हो जाने के बाद कम पानी से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी। कृषि उत्पादन में
वृद्धि होगी। भू-जल स्तर में वृद्धि होगीं। निर्माण के दौरान श्रमिकों को रोजगार मिलेगा।
निस्तार सुविधा एवं पशुओं को पीने का पानी भी मिलेगा। फव्वारा पद्धति से सिंचाई की
सुविधा किसानों को मिलेगी। फोटो संलग्न
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 से 31 मई तक
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ खेल और युवा कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 01 से 31 मई 2023 तक मन्दसौर के विभिन्न खेल मैदानों पर
आयोजित होगा। जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया की खेल प्रशिक्षण शिविरों का
आयोजन जिला
खेल और युवा कल्याण विभाग, मन्दसौर द्वारा उपरोक्त जगहों पर प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क
लगाया जाएगा एवं अन्य खेलों में खेल संघों/खेल प्रशिक्षकों एवं खेल विभाग के संयुक्त
तत्वावधान में आयोजित होगा, सभी खेल प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक
खेल सामग्री और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को समापन अवसर पर प्रमाण-पत्र खेल
विभाग द्वारा प्रदान किये जायेंगे।
शिर्डी यात्रा के लिए 5 मई तक करें आवेदन
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन
योजना अंतर्गत शिर्डी की यात्रा हेतु आवेदन कर सकते हैं l जिले के वरिष्ठ नागरिक को जो 65 वर्ष या अधिक
आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ न लिया हो वह 5 मई
तक आवेदन प्रस्तुत करें । आवेदन सभी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में
आवेदन दे सकते है । मंदसौर के लिये यात्रा 6 जून को विमान सेवा के वायुयान से इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
जाएगी।
=========================
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 2 मई को
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 2 मई को दोपहर 1 बजे नवीन कलेक्टोरेट सुशासन भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
==========================
जिला पशु कल्याण समिति की बैठक 1 मई को
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ उपसंचालक एवं सचिव जि.प.क. समिति पशुपालन विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 1 मई 2023 को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
==========================
विद्युत करण्ट से दुर्घटना होने पर मेमूना को 1 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 29 अप्रैल 23/ विद्युत करण्ट से दुर्घटना होने पर मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 2(03) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी मुल्तानपुरा तहसील मंदसौर की मेमुना पति आबिद पटेल की सिंचाई करते समय विद्युत करंट लगने से स्थायी अपंगता आने पर मेमुना को 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूद की गई है।
==========================