
********”””””*******
राजू पटेल की रिपोर्ट
कुकड़ेश्वर । नीमच जिले के 13 गांवो में 27 अप्रैल को विशेष राजस्व सेवा शिविरो का आयोजन कुकड़ेश्वर तहसील टप्पे पर शिविर का आयोजन का शुभारंभ किया तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी सारस्वत ने कलेक्टर दिनेश जैन के आदेशानुसार मनासा पवन बारिया के मार्गदर्शन में मौजूद गिरदावर रामदयाल शर्मा पटवारी अरुण मेघवाल नगर पटेल राजेंद्र पटेल कोटवार कालू खींची एवं सभी हितग्राहियों की मौजूदगी में निवारण शिविर का आयोजन हुआ ।जिसमें सभी तरह के आवेदन देने वाले हितग्राहियों का लगा रहा तांता नगर में एसडीएम पवन बावरिया एवं विद्यालय एवं नगर के सभी पॉइंट का निरीक्षण किया गया। नगर भ्रमण में तहसीलदार गिरदावर पटवारी पटेल सभी ने नगर में किया ।
निरीक्षण नायब तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी सारस्वत ने प्रेस को बताया निराकरण शिविर का शुभारंभ हुआ है सभी हितग्राही अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर आ रहे हैं नगर में विद्यालय सभी प्वाइंटों पर जाकर निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की सभी तहसीलों में प्रत्येक गुरुवार को राजस्व अधिकारी ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार आवेदनों, शिकायतों, सीमांकन ,नामांतरण बंटवारा ,राजस्व रिकार्ड में सुधार,भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण ,सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि ,शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को रोकने एवं अतिक्रमण की सूचना