सेवामंदसौरमंदसौर जिला

विहिप सेवा विभाग ने नगर में तीन जगह निःशुल्क पेयजल व्यवस्था शुरू की

VHP service department provided free drinking water at three places in the city.

**********************************
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा मंदसौर नगर में तीन जगह निःशुल्क पेयजल व्यवस्था का शुभारंभ किया।
नगर सेवा प्रमुख शुभम तरवेचा ने बताया कि मंदसौर नगर में जिला सेवा प्रमुख विनोद जाट एवं उनकी टोली द्वारा नगर के तीन जगह पर जिसमे उधम सिंह चौराहा, गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड के बाहर एवम कलेक्टर भवन के मेन गेट के बाहर नागरिकों के लिए निःशुल्क पेयजल व्यवस्था का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख विनोद जाट व शुभम तरवेचा ने कहा कि गर्मी के इस दौर में पेयजल की महती आवश्यकता है। जिसको देखते हुए नगर में तीन जगह निःशुल्क पेयजल व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर प्रान्त सह विशेष सम्पर्क प्रमुख गुरु चरण बग्गा, जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, नगर सेवा टोली के संयोजक राज जैन, सह संयोजक अशोक पाटीदार, सह सेवा प्रमुख श्याम सुंदर विश्वकर्मा, जिला गौ रक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, रितेश मतराना, पंकज पोरवाल,अंशुल पोरवाल एवम सेवा टोली के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}