मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 29 अप्रैल 2023

गांधी सागर चतुर्भुज नाले के वहां रास्ता बनाएं – प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव
दलोदा कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद रखा जाए – विधायक श्री सिसोदिया

जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 28 अप्रैल 23/ प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के
मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव की अध्‍यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सुशासन भवन में
आयोजित हुई। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि चतुर्भुज नाला गांधीसागर पर रास्ते का
निर्माण किया जाए। जिससे पर्यटकों को आने जाने में बेहतर सुविधाएं होगी। साथ ही पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा
मिलेगा। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने डीएफओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, श्री नानालाल अटोलिया, श्री मुकेश काला, कलेक्टर
श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री वर्मा, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक, जिला योजना समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि दलोदा कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर
रखा जाए। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पंप हाउस मंदसौर जिले में बन रहा है। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार
करें।
बैठक के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा फसल के पंजीयन के संबंध में जानकारी दी गई। जिले में
बनाए गए उपार्जन केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली बहना योजना
के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। जिले में अब तक लगाए गए शिविर के बारे में जानकारी
दी गई। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिले में किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन के बारे में
विस्तृत जानकारी दी गई।

========================

राज्‍य विमुक्‍त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्धघुमक्‍कड़ जाति विकास अध्‍यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 28 अप्रैल 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि राज्‍य विमुक्‍त घुमक्‍कड़
एवं अर्द्धघुमक्‍कड़ जाति विकास अध्‍यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा (कैबिनेट मंत्री दर्जा) 1 मई को ग्राम सलवाखेड़ी
से मेलखेड़ा मंदसौर आएंगे। 2 मई को मेलखेड़ा से नीमच के लिये प्रस्‍थान करेंगे।

======================
भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री सोनी का दौरा कार्यक्रम

मंदसौर 28 अप्रैल 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि भोपाल विकास
प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री कृष्‍ण मोहन सोनी (कैबिनेट मंत्री दर्जा) 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे भोपाल से
मंदसौर आएंगे। मंदसौर में सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा एवं रात्रि विश्राम करेंगे।

==================

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 से 31 मई तक

मंदसौर 28 अप्रैल 23/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण
शिविर का आयोजन 01 से 31 मई 2023 तक मन्दसौर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित किया जा रहा
है। जिसमें एथलेटिक्स पी.जी. कॉलेज खेल मैदान में जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा द्वारा,
बास्केटबॉल उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में श्रीमती रुबीना खान और श्री अंकुर त्रिपाठी द्वारा, हॉकी, हॉकी
स्ट्रोटर्फ मैदान रेवास देवड़ा रोड पर श्री वैभव चौरसिया, बालागंज हॉकी ग्राउंड – श्री अविनाश उपाध्याय
द्वारा एवं मार्शल आर्ट उत्कृष्ट विद्यालय में श्री गगन कुरील एवं नूतन स्टेडियम नियुद्ध हॉल पर श्री प्रवीण
भंडारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विकासखंड मुख्यालयों पर 2 -2 खेलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा
मल्हारगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बूढ़ा में वॉलीबॉल और कबड्ड़ी श्री गोपाल धनगर एवं श्री रहुफ खान,
मल्हारगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय में कबड्ड़ी, एथलेटिक्स श्री अर्जुन परिहार द्वारा, सीतामऊ विकासखंड में श्रीराम
उत्कृष्ट विद्यालय में बास्केटबॉल श्री नरेन्द्र सिसोदिया, श्री आदित्य सेठिया एवं सुवासरा खेल मैदान में खो खो
श्री धारा सिंह सोलंकी, गरोठ विकासखण्ड में दशराह खेल मैदान पर एथलेटिक्स, कबड्ड़ी – श्री मयूर सिंह
एवं श्री नारायण सिंह एवं फुटबॉल – श्री सूरज ग्वाला, भानपुरा विकासखण्ड में हरकचंद चोरडिया
महाविद्यालय पर खो खो श्री तरुण लोहार एवं उत्कृष्ट विद्यालय पर खो खो, एथलेटिक्स सुश्री शिखा शर्मा
द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क लगाया जाएगा एवं प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक
खेल सामग्री और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को समापन अवसर पर प्रमाण-पत्र खेल विभाग द्वारा प्रदान
किये जायेंगे।

==========================

मंत्री श्री देवड़ा का आज करेंगे निर्माण कार्य का भूमि पूजन

मंदसौर 28 अप्रैल 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्‍त, वाणिज्यिक कर,
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 29 अप्रैल 2023 को प्रात: 11
बजे गाजनीमाता मंदिर परिसर बही पार्श्‍वनाथ में बही पार्श्‍वनाथ से गाजनीमाता मंदिर मार्ग के निर्माण
कार्य का भूमि पूजन एवं दोहपर 3 बजे बिल्‍लोद में नारायणगढ़ से बिल्‍लोद मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि
पूजन करेंगे।

=====================

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

मंदसौर 28 अप्रैल 23/ आयुक्त महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाड़ली
बहना योजना के आवेदन 30 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। 30 अप्रैल 2023 रविवार को लाड़ली बहना
पोर्टल पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
सेवा निवृत्‍त अधिकारी नवीन पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक करें
मंदसौर 28 अप्रैल 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश में चयनित
नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्‍तर पर प्रशिक्षण केंद्रो में प्रशिक्षण दिया जाना है। पटवारी प्रशिक्षण
हेतु प्रशिक्षकों को विषयवार अस्‍थाई रूप से जिला स्‍तर पर चयन किया जाना है। प्रशिक्षण के सेवा निवृत्‍त
डिप्‍टी कलेक्‍टर अथवा उससे उच्‍च स्‍तर का अधिकारी, सेवा निवृत्‍त राजस्‍व निरीक्षक एवं उससे उच्‍च
स्‍तर के अधिकारी, सेवा निवृत्‍त अधीक्षक भू- अभिलेख एवं सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख कर्मचारी को
प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन कलेक्‍टर (भू- अभिलेख) कार्यालय मंदसौर में 30 अप्रैल 2023 तक प्रस्‍तुत
कर सकते है। अधिक जानाकारी के लिए भू- अभिलेख कार्यालय में सम्‍पर्क कर सकते है।

=========================

शकुंतला बैरागी मोदी फैंस ग्रुप महिला मंडल की नगर अध्यक्ष नियुक्त
मंदसौर। नरेंद्र मोदी फेन्स ग्रुप की जिलाध्यक्ष पूजा सेन की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद दग्धी द्वारा मोदी फैंस ग्रुप की महिला मंडल के नगर अध्यक्ष पद पर शकुंतला बैरागी को मनोनीत किया है। उनके इस मनोनयन पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, उषा कुमावत, जया सेन, अरुणा अग्रेषा सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई दी।
अपने मनोनयन पर शकुंतला बैरागी ने कहा कि संगठन उन्हें जो भी कार्य सौपेगा उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूर्ण करुँगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
05:55