मंदसौरमंदसौर जिला

जन अभियान परिषद द्वारा आचार्य शंकर व्याख्यानमाला के तहत एक एकात्म पर्व मनाया

Acharya Shankar lecture series by Jan Abhiyan Parishad..

===============================
      मन्दसौर । जन अभियान परिषद मंदसौर श्री तृप्ति बैरागी के निर्देशन में आचार्य शंकर की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एकात्म पर्व व्याख्यानमाला का श्रीजी नर्सिंग कॉलेज में आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागवत आचार्य प. ओमप्रकाश दवे , विनोद जी शर्मा की उपस्थिति में हुआ आचार्य ओमप्रकाश दवे ने कहा भारतीय संस्कृति के पुनर्संस्थापक,भारतीय एकात्म मानववाद की प्रतिष्ठा हेतु चार धाम एवं मठों की स्थापना करने वाले आद्यजगद्गुरु शंकराचार्य जी भारत की अखंडता के लिए एवं मानवतावाद के लिए समरसता के लिए पूरे देश का भ्रमण किया है एवं शंकराचार्य जी के जीवन दर्शन पर कहीं छोटे-छोटे उदाहरण के माध्यम से अपने वक्तव्य में बताया की हमें जग को नहीं जीतना चाहिए बल्कि अपने मन को जितना चाहिए जिसने अपने मन को जीत लिया उसने जग जीत लिया इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति के मन में ईश्वर निवास करता है अहम ब्रह्मास्मि त्वम ब्रह्मास्मि सर्व खल विदं ब्रह्मास्मि यह जगत ही ब्रह्मा है इसी दौरान उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को अपने वक्तव्य में बताया कि किस प्रकार से आपको मानव सेवा का जो मौका मिला है उसको अपने जीवन का लक्ष्य मानकर सेवा करना है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीजी नर्सिंग कॉलेज धरियाखेड़ी रोड के संस्थापक दीपक सैनी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं ,नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रमुख , रघुवीर सिंह राठौड़, मन्जू भावसार,लाला भाई अजमेरी, सृष्टि शर्मा, संदीप शर्मा, दशरथ नायक, राजमल प्रजापत कार्यक्रम का संचालन रुपदेव सिसोदिया ने किया और आभार प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}