मंदसौर जिलासीतामऊ

खुशी सम्रद्धि और विकास संस्था द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 790 लोगो ने करवाया उपचार

****************************************

 26 लोगो को आर्डीगार्डी उज्जैन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया होगा नि शुल्क उपचार

आर्डीगार्डी उज्जैन मेडिकल कॉलेज एव स्थानीय डॉक्टरों का किया सम्मान

सीतामऊ- सामुदायिक हॉस्पिटल परिसर में 23 अप्रैल रविवार को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्थान खुशी सम्रद्धि विकास सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आर्डी गार्डी उज्जैन से आई डॉक्टरों की टीम ने 790 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उनको वही पर दवाइयां उपलब्ध करवाई गई डॉक्टरों की टीम द्वारा 26 लोगो को सीतामऊ से उज्जेन आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहा उनकी निशुल्क जांचे एवं ऑपरेशन किया जाएगा

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ वीके महाडिक के निर्देशन में जनसंपर्क अधिकारी डॉ कैलाश शर्मा तथा तथा विभिन्न विषय के 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 15 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आज सीतामऊ शिविर में सेवाएं दी गई, 790 रोगियों ने विभिन्न चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया इसके साथ ही करीब सीरियल गंभीर एवं रसद रोगियों को पूज्य श्री जांच इलाज हेतु गाड़ी हॉस्पिटल भर्ती होने की सलाह दी गई जिनमें से 25 रोगियों को आज ही ले जाकर एडमिट किया जाएगा वहां पर उनकी, जांच इलाज उपचार आवश्यक ऑपरेशन फ्री निशुल्क किए जाएंगे रोगी तथा एक सहयोगी के भोजन भी निशुल्क उपलब्ध रहेगा!

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया की आमजन ओर गरीब व्यक्ति जो बड़े अस्पतालों में जाकर उपचार नही करवा सकते ऐसे लोगो को इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ मिला है संस्थान द्वारा आगे भी निरंतर इस तरह के आयोजन किये जायेगे
इसी क्रम में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर वीएस सुराह सुपर वाइजर घनश्याम शर्मा नेत्र विशेषज्ञ केपी सिंह सिसोदिया डाक्टर राजमल सेठिया कृष्णकांत व्यास डाक्टर परीक्षित कुमावत हंडिया बाग गो शाला अध्यक्ष संजय लाल जाट का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डाक्टर विजय पाटीदार शहरी मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान महुआ अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोटू परमार जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान कोटड़ामाता महा मंत्री जितेंद्र बामनिया जितेंद्र तोमर नगर अध्यक्ष विकास दसेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत पार्षद वैभव जैन राजा मुकेश चोरड़िया नगर परिषद सभापत विवेक सोनगरा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार जनपद सदस्य सभापति कन्हैया लाल राठौर कांजी विधायक प्रतिनिधि पूरन दास बेरागीं पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया कांग्रेस नेता विनय राजोरिया मिथुन शर्मा जगदीश कोठारी जनअभियान परिषद नारायण सिंह निनामा  हरिओम गन्धर्व पंकज काला दिलीप भटनागर सत्यनारायण प्रजापत रविकांत शर्मा हेमंत गौड़ मंगला बैरागी  सी एम सीएल डीपी के स्टूडेंट्स सहित उपस्थित थे एवं कई लोगो ने इस शिविर का लाभ लिया स्वागत उद्बोधन कवि रजनीश शर्मा संचालन संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया तथा आभार डॉक्टर कैलाश शर्मा ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}