डोडाचूरा सहित 02 आरोपीयों को पकडने में चौकी नयागाॅव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता

//////////////////////
एक हुण्डई कम्पनी की आई 10 कार क्रमांक MP09 CV 0337 की सफेद रंग की कार से 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 02 आरोपीयों को पकडने में चौकी नयागाॅव थाना जावद पुलिस को मिली सफलता ।
पुलिस अधीक्षक , जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा कुल 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक हुण्डई कम्पनी की आई 10 कार क्रमांक MP09 CV 0337 सहित 02 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 04.04.2025 की सुबह में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु रेल्वे फाटक निम्बाहेडा-नीमच हाईवे फोरलेन नयागाॅव पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक हुण्डई कम्पनी की आई 10 कार क्रमांक MP09 CV 0337 में 04 काले रंग के कट्टो में भरा 75 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कार चालक 1. नरेन्द्र पिता जगदीश जाति पाटीदार उम्र 32 साल निवासी नरसिंगपुरा जिला मंदसौर व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति मदनलाल पिता भेरूलाल जी जाति कुमावत उम्र 45 साल निवासी नरसिंगपुरा जिला मंदसौर को मौके से गिरफतार कर गिरफ्तार शुदा आरोपी नरेन्द्र पाटीदार व मदनलाल कुमावत के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।