कर्मचारी संघमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में विद्युत विभाग के संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल जारी, कांग्रेस नेताओं ने किया मांगो का समर्थन

=====================

कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त नही हुई विद्युत व्यवस्था बिगड़ सकती 

सीतामऊ। नियमितीकरण सहित अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीतामऊ में विद्युत विभाग के आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल आज भी जारी रही, वही आज हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को कांग्रेस का भी समर्थन मिला है, इस दौरान कांग्रेस नेताओं धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुँचे ओर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मांगो को जायज बताते हुए समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में इन दिनों विधुत विभाग के कर्मचारियों हड़ताल पर है, ऐसे में सीतामऊ में भी विद्युत वितरण केंद्र के बाहर अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आउट सोर्स और संविदा कर्मचारी कामबंद हड़ताल कर रहे हैं।

मंगलवार को सुवासरा विधानसभा कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार भारत जोड़ो यात्रा के जिला प्रभारी श्री गोविंद सिंह पंवार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, कर्मवीर सिंह भाटी, विनय राजोरिया रमेश चंद्र मालवीया पेंशनर संघ अध्यक्ष श्री भागीरथ भंभोरिया कांग्रेस नेता श्री जगदीश कोठारी पवन शर्मा आदि पदाधिकारीयो ने धरना स्थल पहुँचकर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का अपने संबोधन के साथ समर्थन किया है, नेताओं ने कहा कि विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों मात्र 9 हजार रुपये में 30 दिवस का कार्य कर रहें हैं, ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत का कार्य करते है, सरकार को इनके भविष्य की चिंता करनी चाहिए और इनकी मांगो पर गौर करना चाहिए साथ ही इनकी जायज मांगो को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए ताकि क्षेत्र में विद्युत वितरण में आ रही परेशानीयो का समाधान जल्द हो सके। वही धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण वेतनवृद्धि सहित पांच सूत्रीय मांगे है, जिसको लेकर प्रदेशभर में कामबंद हड़ताल जारी है। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई आश्वासन या निर्णय नहीं लिया गया है। जब तक विद्युत विभाग के आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों की मांगे पूरी नही होती है तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। वही हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी इस हड़ताल को तोड़ने का पूरा प्रयास कर रही है उनको काम से निकालने का दबाव भी बनाया जा रहा है। परन्तु मांगे पूरी होने तक उनकी यह हड़ताल जारी रहेंगी।

वही विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ओ.पी. सेन ने बताया कि आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं हमने ऊपर अधिकारियों को इससे अवगत कराया है, परंतु हड़ताल की वजह से विद्युत वितरण में कई प्रकार की समस्याए उत्तपन्न हो रही है, ऐसे में हमने कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का आग्रह किया है, फिर भी अगर ये काम पर नही लौटे तो निर्देशानुसार आउटसोर्स एजेंसी द्वारा नए कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी ओर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}