धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला

श्री कांकरवा बालाजी में 26वां राम मारूति महायज्ञ सम्पन्न

 

मन्दसौर। मंदसौर से 35 कि.मी. दूर चमत्कारिक एवं मनमोहक स्थल जहां गौशाला एवं डेम स्थित है। कांकरवा बालाजी में 26वां श्री राम मारूति महायज्ञ एवं भागवत कथा ज्ञान गंगा का प्रतिवर्ष गंगा दशमी पर्व पर भागवत कथा का आयोजन होता है। जिसमें मेले का भी कार्यक्रम होता है। इस वर्ष 7 दिवसीय भागवत कथा का वाचन श्री महेश शर्मा (पलथान राजस्थान) द्वारा  वाचन किया गया तथा पंचकुंडीय महायज्ञ दिनांक 12 जून से 16 जून 2024 तक यज्ञाचार्य श्री दीपक शर्मा (अमलावदवाले) द्वारा सम्पन्न कराया गया। गंगादशमी के पावन पर्व पर महाआरती एवं 8 क्विंटल शक्कर की प्रसादी का वितरण किया गया।
कांकरवा बालाजी मंदिर प्राचीन होकर क्षेत्र के 10 हजार श्रद्धालुओं द्वारा धर्मलाभ लिया गया। मंदिर का भव्य निर्माण होकर यात्रियों की सुविधा हेतु मल्हारगढ़ विधायक व म.प्र. शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा 8.5 करोड़ की लागत से 6 कि.मी. रोड़, सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा 2 लाख रू. का शौचालय तथा इस साल जावरा विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डे द्वारा विधायक निधि से 7 लाख रू. की लागत का शेड तथा अभी-अभी 35 लाख के डोम केन्द्र शासन द्वारा स्वीकृत किया गया। इस वर्ष नवीन पांडाल में भागवत कथा का आयोजन किया गया। यहां बहुत विकास कार्य जारी है।
कांकरवा बालाजी समिति के अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद पाटीदार, सचिव विनयसिंह श्रीमाल एडवोकेट, संरक्षक श्री बी.एस. सिसोदिया इंजीनियर, कालूसिंह पटेल, श्यामसिंह गुजर कांकरवा, मनोहरलाल डाबी, रिंगनोद पंचायत सचिव मानसिंह गुर्जर, दशरथ गुर्जर, अमरसिह गुर्जर, रतनसिंह, दलपतसिंह, मनोहरसिंह गुजर रणायरा, बहादुरसिंह पंचायत सचिव, रघुवीरसिंह, नाहरसिंह भोलिया एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}