समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 अगस्त 2024

विद्युत पेंशनरों द्वारा सांसद गुर्जर एवं विधायक जैन को साधारण सभा में दिया मांग पत्र

मन्दसौर। विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन एवं पेंशनर्स सहकारी साख संस्था की संयुक्त वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न हुई। एसोसिएशन अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा एवं पेंशनर्स सहकारी साख संस्था अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई। इसके पश्चात सर्वप्रथम पेंशनर्स सहकारी साख संस्था अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा संस्था की वर्ष 2023-24 की प्रगति की जानकारी दी गई एवं वर्ष 2022-23 का 18 प्रतिशत लाभांश वितरित करने की घोषणा के साथ ही लाभांश वितरित करना प्रारंभ कर दिया। इसके पश्चात संस्था उपाध्यक्ष आर.एस. गुप्ता द्वारा वर्ष 2023-24 का आय-व्यय एवं लाभ हानि की जानकारी प्रस्तुत करने के साथ ही वर्ष 2024-25 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया।
सभा में सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा एसोसिएशन का सीए द्वारा अनुमोदित वर्ष 2023-24 का आय-व्यय के साथ ही अन्य जानकारी प्रस्तुत की।
सभा को आर.एस. सेठिया, रमेशचन्द्र मालवीय, आर.एस. गुप्ता, एच.सी. रायवाल, विनोद भाना, वीरेन्द्र कुमार पंडित, सुभाषचन्द बुगदे, पारसमल मेहता मंदसौर एवं बी.एस. राठौर, सूरजमल आर्य नीमच द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया।
पेंशनरों की मांगों का 9 सूत्रीय मांग पत्र जैसे धारा 49 (6) को विलोपित करना, केन्द्र के समान एवं केन्द्रीय तिथि से महंगाई राहत, पेंशन की एस्क्रो गारंटी, 50 प्रतिशत महंगाई राहत कम्प्यूटेशन, 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करना, 30 जून को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन वृद्धि मय एरियर देना, केशलेश बीमा योजना, छठे वेतनमान का 32 माह एवं सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर, वरिष्ठ पेंशनर्स की 79 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन वृद्धि, आयु 65, 70, 75 वर्ष पूर्ण होने पर 5, 10, 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन की वृद्धि का सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा वाचन किया एवं अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया। इस वर्ष आयोजित सम्मेलन में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनरों का शाल व श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कुछ सदस्यों के विचार जानने के पश्चात् पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श कर अगले वर्ष 70 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
साधारण सभा में अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, उपाध्यक्ष जे.एस. भाटी, प्रभुलाल कुमावत, विनोद भाना, सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द पंवार, सहसचिव शांतिलाल दुबे, आर.एस. गुप्ता, सुमतिलाल जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन झलोया, अजीत कुमार जैन, सुभाषचन्द्र बुगदे, कैलाशचन्द्र गंगवाल, राधेश्याम सेठिया, रामचन्द्र चौहान (पाल), गुलाबचन्द कछावा, सत्यनारायण मालवीय, केशवनारायण सक्सेना, सुंदरलाल पाटीदार, जुगलकिशोर हाड़ा को सर्वानुमति से निर्वाचित किया गया।
सभा का संचालन अजीतकुमार जैन एवं प्रभुलाल कुमावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया एवं अंत में अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
प्रभुलाल कुमावत
================
अरनिया निजामुद्दीन मुक्तिधाम मे पौधा रोपण किया

मंदसौर। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत अरनिया निजामुद्दीन के सार्वजनिक सथल मुक्तिधाम मे सरपंच ललिता अहिरवार की उपस्थिति मे ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति बाजखेड़ी के सदस्यों ने वृक्षा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ ली गई।
विशेष अतिथी सायराबी बुबारीक अजमेरी उपसरपंच, सचिव राजाराम परमार, ग्राम विकास प्रस्फुटन नवांकुर बाजखेड़ी के अध्यक्ष बानोबी, सचिव मुजु भावसार, जन्नदबी, रईस भाई, सोमवार को मुक्तिधम मे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत 250 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संत कृष्णा साहेब द्वारा बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं वृक्षों को बच्चों की तरह पालना चाहिए और बड़े होने के बाद वही वृक्ष फल के साथ-साथ छाया भी देते हैं जिससे वातावरण शुद्ध रहता है। मंण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक ग्रमीण लाला भाई अजमेरी ने बाताया जिस तरह से आजकल हरियाली कम हो रही है वो हमारे आने वाली पीढियों के लिए भी घातक साबित हो सकता हैं, हम सभी को वृक्षारोपण करन र्प्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।
===============
सावन माह के चौथे सोमवार पर
विश्वनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती का आयोजन

मंदसौर। सावन मास के चौथे सोमवार पर अभिनंदन नगर स्थित अपना परिसर में श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती और प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके पूर्व पूजा अर्चना व अभिषेक का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया क्षेत्र के विधायक विपिन जैन, भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, मंदसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, जांगड़ा पोरवाल समाज के संरक्षक प्रवीण गुप्ता व रमेशचंद्र सेठिया सहित बड़ी संख्या में शिव भक्तों की मौजूदगी रही।
शिव भक्तों की आस्था के केंद्र अभिनंदन नगर स्थित अपना परिसर में मौजूद श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना अभिषेक महाआरती और प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। पूजा अर्चना श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर के आचार्य पं भूपेंद्र शर्मा द्वारा संपन हुई। पूजा अर्चना का लाभ विकास जोशी और श्रीमती सपना जोशी द्वारा लिया गया। इस मौके पर मंदसौर जिला प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा, श्री जांगड़ा पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सेठिया, युवा भाजपा नेता राजेश गुर्जर, नपा सभापति निलेश जैन, मंदसौर जिला प्रेस क्लब सचिव पुष्पराजसिंह राणा, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, वरिष्ठ पत्रकार कोमलसिंह तोमर, अजय लोढ़ा, नरेंद्र अग्रवाल, संजय पोरवाल, आलोक शर्मा, प्रकाश सिसोदिया, नवीन जैन, संजय वर्मा, राहुल सोनी महेश्वरी, लोकेश पालीवाल, अनिल जैन, विजयेंद्र फांफरिया, राव प्रीतेशसिंह, किशोर ग्वाला, ओम कुमावत, डॉ प्रमोद सेठिया, सुरेंद्र संघवी, प्रदीप बंसल, मितेश तरवेचा, किशोर गर्ग, निर्मल गंगवानी, राजेश पोरवाल टीवीएस, अनिल चौधरी, मांगीलाल सेठिया, पंकज सेठिया, सुनील पोरवाल, हरीश रावलिया, मनीष कुमावत, दिनेश गर्ग, मदनलाल बाथरा, छोटू कुमावत, पूनमचंद अडानिया, गेंदमल कुमावत, राधेश्याम शर्मा, प्रकाश पोरवाल, राहुल फरक्या, विनोद पोरवाल, पवन जैन, जितेंद्र व्यास, राजू व्यास, बीएस सिसोदिया, कन्हैयालाल दया, डॉ आशीष तेलकर, पीयूष जैन, सुनीता सेठिया, प्रमिला संघवी, नंदकिशोर पोरवाल, दिनेश पोरवाल, गरिमा बंसल, अंजना शर्मा, पिंकी व्यास, नेहा व्यास, शर्मिला सेठिया, सुनीता पोरवाल, मनीषा पोरवाल, श्रीमती ज्योति काला, श्रीमती सुषमा राणा सहित बड़ी संख्या में शिव भक्तों की उपस्थिति रही।।
============
ग्राम ढाबला महेश से भड़केश्वर जाने वाली कावड़ यात्रा का स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने किया।
==============
अफजलपुर में जब अतिक्रमण हटाया गया तब वहां पर की भगवान कुबेर कि मूर्ति निकली
अफजलपुर में करीबन 7 साल पहले निकली थी सूर्य भगवान की मूर्ति तो आज फिरअफजलपूर में दरगाह के पीछे मिली हिन्दु देवी देवताओं कि मूर्तिया वहां पर अतिक्रमण कर रखा था असमाजिक तत्व द्वारा उसको हटा रहे थे तब कुबेर की मूर्ति निकली ।
==============
विधायक सिसौदिया का भवानी मंडी में स्वागत अभिनन्दन किया गया

=======.
एच.आई.वी./एड्स – अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ
मन्दसौर 12 अगस्त 24/ जन सामान्य में एच.आई.वी./एड्स की जानकारी पहॅुचाने, एच.आई.वी./ एड्स सम्बंधी सेवाओं की मॉग बढ़ाने, संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों एवं प्रभावित व्यक्त्तियों के प्रति लांछन एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए एच.आई.वी./एड्स एक्ट 2017 के बारे में जागरूकता बढ़ाने, विभिन्न् शासकीय विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर, एच.आई.वी./एड्स एवं एस.टी.आई की रोकथाम हेतु अंन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 अगस्त 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक जिले सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ श्री सिद्वार्थ तिवारी जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जिला न्यायाधीश श्री सिद्वार्थ तिवारी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि एच.आई.वी./एड्स के विषय में जानकारी सभी को होना चाहिए। जानकारी होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। एच.आई.वी./एड्स एवं टी.बी. के मरीजों के साथ समाज में भेदभाव नहीं होना चाहिए । यदि कही भेदभाव होता है। तो इसके लिए सम्बंधि जिला विधिक सेवा प्राधिकारण में सम्पर्क कर सकते है। उन्हे नि-शुल्क लीगल सेवाऍ उपलब्ध कराई जायेगी। युवाओं से कहना चाहता हॅू। कि सभी को अपनी ड्युटी/ कर्तव्यों का अच्छे से पालन करना चाहिए। जिसे आने वाले पीड़ी को अच्छा वातावरण दे सके। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस. चौहान ने बतलाया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थओं पर बैनर, पोस्टर लगाये जायेगे, सम्बंधित स्टाफ स्कूलों एवं गॉव् में जाकर एच.आई.वी./एड्स, क्षय रोग,हेपेटाइटिस एवं यौन रोगो के विषय में जागरूक करेगे। अभियान का उदेश्य है कि सम्बंधित बीमारियों के नये संक्रमण को रोका जा सके। यह अभियान दो माह चलेगा। डॉ.कमलेश कुमावत सीनियर मेडिकल आफीसर ने बतलाया कि एड्स की बीमारी की रोकथाम के लिए लक्ष्य निर्धारित है। जिस प्रकार सभी को अपना ब्लड ग्रुप के वारे पता होता है,ठीक इसी तरह आमजन को एच.आई.वी.के विषय मे भी पता होना चाहिए कि संक्रमण है या नहीं। जिससे संक्रमित लोगों को उपचार दिया जाकर लम्बे समय तक स्वस्थ्य रखा जा सके ओर जो नेगेटिव है वह नेगेटिव ही रहे। डॉ.आर.के. द्विवेद्वी जिला क्षय अधिकारी ने बतलाया कि टी.बी. के लक्षण दिखाई देने पर खंकार की जॉच करा लेना चाहिए। सामन्य जन में जीवन में 10 प्रतिशत टी.बी. होने की संभावना होती है। इसलिए टी.बी. के प्रति सजग रहे और आवश्यक होने पर टी.बी; का पूर्ण इलाज ले। डॉ. शुभम सिलावट महामारीविद ने हेपेटाइटिस के विषय में जानकारी दी एवं डॉ. बैभव गुप्ता ने एन.सी.डी. प्रोग्राम के तहत बी.पी.,शुगर इत्यादि के विषय में बतलाया ।
इस अवसर पर डॉ. निशांत शर्मा नोडल अधिकारी श्री प्रवीण पुनिया जिला विधिक सेवा अधिकारी, जिला मीडिया अधिकारी डॉ.एम.एल.कश्यप, श्रीमती सविता शर्मा श्रीमती दिप्ती साहु, श्रीमती सरिता तुगनावत,श्री चेनपाल सिंह राठौर, श्री शैलेन्द्र सिंह भाटी, श्रीमती नीलम बोहरा, श्रीमती शहनाज बानो, श्रीमती सपना चौहान, सुश्री मेघा साल्वी, श्री आदिल हुसैन, श्री महेन्द्र सिंह, मुकेश दाहिमा, श्री कृष्णपाल,श्री विकास, सुश्री अंजली,सुश्री प्रीति झॉ एंव नर्सिग स्टुडेन्ट इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शासकीय नर्सिग कालेज, मिरेकल नर्सिग कालेज, लक्ष्गत हस्तक्षेप परियोजना एवं लिंक वर्कर स्कीम का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश रजक ने किया एवं आभार डॉ.एम.एल.कश्यप ने माना।
================
शिवना तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से होगा
जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने महिलाओं की सहभागिता हेतु आग्रह किया
मंदसौर 12 अगस्त 24/ शिवना तिरंगा यात्रा का आयोजन 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे नूतन स्टेडियम से किया गया है। शिवना तिरंगा यात्रा महिलाओं द्वारा नूतन स्टेडियम से पैदल निकाली जाएगी। इसका रूट / मार्ग नूतन स्टेडियम से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, लक्कड़ पीठा, महाराणा प्रताप बस स्टेंड से होकर नूतन स्टेडियम में समापन होगा। महिलाओं की सहभागिता हेतु जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भी अधिक संख्या में जुड़ने हेतु जन सामान्य से आग्रह किया है।
तिरंगा रैली में शामिल होने वाली सभी महिलाएं ध्वज के साथ रैली में शामिल होगी। देश भक्ति के भाव से भरने एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने हेतु इस यात्रा का आयोजन महिलाओं द्वारा स्वयं, शासन एवं महिला संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है। अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं को पहने तथा भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने महिलाएं जुड़ेगी। ध्वज की व्यवस्था शासन द्वारा भी की जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी को तिरंगा की आवश्यकता है, तो वह पोस्ट ऑफिस, जिला पंचायत से भी निर्धारित मूल्य पर खरीद सकते हैं। तिरंगा यात्रा के अवसर पर देश भक्ति एवं देश प्रेम की प्रतिज्ञा भी ली जाएगी। पुलिस द्वारा यात्रा के दौरान ट्राफिक की व्यवस्था की जाएगी।
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के हर घर में तिरंगा लहराएगा। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान 09 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कर सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आमजनों में देश भक्ति की भावना तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। कलेक्टर श्रीमती गर्ग के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिले के आम नागरिकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
=============
15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 12 अगस्त 24/ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर जिले की समस्त देशी/ विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानें/मदिरा गोदाम/एफएल-2 अमृत बार मंदसौर, एफएल-2 कंचन बार दलौदा, एफएल-2 कक गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल, एफएल-3 रिलेक्स बार मंदसौर, फ्रेंचाईसी रिटेल आउटलेट अम्बी वाईन शॉप मंदसौर तथा मदिरा भण्डार बंद रखे जायेंगे। इस शुष्क दिवस पर संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने आदेश जारी कर आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कढाई से पालन सुनिश्चित करें।
==================
जनपद पंचायत भानपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष व ग्राम पंचायत गांधीसागर में जनपद पंचायत भानपुरा के अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
मंदसौर 12 अगस्त 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार जनपद पंचायत भानपुरा और जनपद पंचायत भानपुरा के अध्यक्ष श्री विजय पाटीदार ग्राम पंचायत गांधीसागर में 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे।
================
निर्वाचन क्षैत्र सीमा स्थित आग्नेय शस्त्र नजदीकी थाने में जमा कराये- कलेक्टर श्रीमती गर्ग
मंदसौर 12 अगस्त 24/ पंचायत उप निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र शांतिपूर्ण एवं शलीन वातावरण में निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिति गर्ग ने जिले के संबंधित निर्वाचन क्षैत्र सीमा में स्थित समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधरिायों को उनके शस्त्र थाने में जमा करवाने के आदेश जारी किया है।
संबंधित पंचायत के निर्वाचन क्षैत्र के लिए प्रतिबंधात्मक ओदश जारी
मंदसौर 12 अगस्त 24/ पंचायत उप निर्वाचन 2024 के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने प्रतिबंधात्म आदेश जारी किये है। जारी आदेशानुसार जिले के संबंधित पंचायत क्षेत्रों की राजस्व सीमाओं में (जहां निर्वाचन हानो है) कोई भी व्यक्ति किसी भी आग्नेय शस्त्रों, (फायर आर्म्स), घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमशीर या अन्य प्रकार के घातक हथियार जिनसे जनसाधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी क्यो न हो। कोई भी व्यक्ति अथवा संप्रदाय या समूह संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी/ संबंधित कार्यपालिक दंडाधिकारी से 24 घंटे पूर्व वैधानिक अनुमति प्राप्त किये बगैर किसी भी स्थान पर आमसभा, धरना, रैली, प्रदर्शन का आयोजन नहीं करेगा। सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं किया जा सकेगा। फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर इत्यादि सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर कोई भी आपत्तिजनक/धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट नहीं की जावे।
यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित है इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है। यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी होकर उसे विधि के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा।
राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा 23 अगस्त जमा करावें
मंदसौर 12 अगस्त 24/ नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली मंदसौर, थाना वायडी नगर, थाना नई आबादी एवं थाना दलोदा में अवैघ परिवहन में जप्तशुदा, राजसात किये गये वाहनों की नीलामी हेतु 23 अगस्त 2024 तक शाम 5 बजे तक कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर में जमा करवा सकते है। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाली निविदाएं ग्राहृय नहीं की जावेगी। प्राप्त निविदाएं 27 अगस्त 2024 को दोहपर 1 बजे कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक पर उपस्थित निविदाताओं/अधीकृत प्रतिधि के समक्ष गठित समिति द्वारा खेली जायेगी। निविदा की शर्तें एवं निविदा क्रय/प्राप्त किया जाता तथा अन्य जानकारी अवकाश के दिनों को छोडकर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालीन समय में देख सकते है।
राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा 28 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 12 अगस्त 24/ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सब डिविजन सीतामऊ द्वारा बताया गया कि जप्तशुदा एवं राजसात किये गये वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाने हेतु निर्वतन हेतु सीलबंद निविदाए आमंत्रित की है। राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदाए 28 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ के कार्यालय मे जमा करा सकते है। निविदा 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। निविदा एवं वाहनों के बारे में अधिक जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय सीतामऊ में सम्पर्क कर सकते है।
===============
जिले में अब तक 548.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 12 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 548.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 7.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 3.4 मि.मी. सुवासरा में 4.0 मि.मी., गरोठ में 4.0 मि.मी., भानपुरा में 5.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 3.0 मि.मी., धुधंड़का में 16.0 मि.मी., शामगढ़ में 15.6 मि.मी., संजीत में 3.0 मि.मी., कयामपुर में 6.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 21.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 386.0 मि.मी., सीतामऊ में 538.8 मि.मी. सुवासरा में 660.2 मि.मी., गरोठ में 553.7 मि.मी., भानपुरा में 521.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 393.0 मि.मी., धुधंड़का में 505.0 मि.मी., शामगढ़ में 833.4 मि.मी., संजीत में 475.0 मि.मी., कयामपुर में 542.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 625.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.99 फीट है।
==============
नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड से दंडित
(शेष प्राकृतिक जीवनकाल तक) किया गया।
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय (पॉक्सो एक्ट), गरोठ द्वारा आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम मेघवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी-देवलीखुर्द थाना व तहसील गरोठ, जिला- मंदसौर को नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप का दोषी पाकर आजीवन कारावास (शेष प्राकृतिक जीवनकाल तक) का सश्रम कारावास एवं कुल 6500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 29.03.2021 को थाना गरोठ पर फरियादी ने अपने जीजा पीड़िता के पिता के साथ उपस्थित होकर इस आशय की सूचना दी कि पीड़िता जो रिश्ते में उसकी भानेज लगती है, बचपन से ही उसके यहां रह रही है। दिनांक 28.03.20231 को शाम के करीब 03ः30 बजे उसके पीड़िता के पिता का फोन आया कि पीड़िता घर पर है तो उसने उसकी भाभी से पीड़िता का पूछा तो उन्होने बताया कि वह किराने की दुकान की तरफ जाने का कहकर गई थी, तब से वापस नहीं आई है। फरियादी ने उक्त बात अपने जीजा को फोन कर बताई उसके जीजा ने पीड़िता की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही चला, पीड़िता को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर ले गया है फरियादी की उक्त सूचना के आधार पर थाना गरोठ पर गुमशुदगी रिपोर्ट लेख की गई, फरियादी की उक्त रिपोर्ट से थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 150/2021 का कायम कर विवेचना में लिया गया अनुसंधान के दौरान दिनांक 10.04.2021 को उपनिरीक्षक वंदना शाक्वार द्वारा बाबा चौराहा ग्राम बोरदा थाना भानपुरा से पीड़िता को आरोपी राजकुमार पिता राधेश्याम मेघवाल, निवासी देथलीखुर्द, थाना गरोठ के कब्जे से दस्तयाब किया गया। उक्त घटना के बारे में पीड़िता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी दोस्ती आरोपी राजकुमार से हो गई थी, राजकुमार ने कहा कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है लेकिन पीड़िता ने उसे मना कर दिया था। दिनांक 28.03.2021 को वह किराने की दुकान का सामान लेने गई थी तो राजकुमार पीड़िता के घर के बाहर खड़ा था उसने पीड़िता को कहा कि अगर वह उसके साथ नहीं चली तो वह खुद मर जायेगा और उसे भी मार देगा, जिससे डर के उसके साथ चली गई थी आरोपी उसे बस से रामगंजमंडी लेकर गया, जहां पर उन दोनों ने स्टोन फैक्ट्री में काम किया ओर पास ही झोपड़ी बनाकर करीब 12-13 दिन रहे, वहां आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता को उसके माता पिता की याद आने पर आरोपी उसे वापस लेकर आने लगा तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ कर आरोपी को गिरफ््तार कर लिया। उक्त घटना के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376(3) एवं 5 एल/6, 3/4 पॉक्सों एक्ट का अपराध कायमी कर प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही उपरांत चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास (शेष प्राकृृतिक काल तक) एवं जुर्माने से दंडित किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री रमेश गामड़ द्वारा किया गया।
================
============
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने कहे। आपने सोमवार को जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित धर्मसभा में कहा कि जब भी हमें क्रोध आये तो उसे रोकने का प्रयास करो क्योंकि क्रोध अशुभ कर्म है हमें इससे बचना है। जीवन में हमें शुभ व अशुभ कर्म के अंतर को समझना पड़ेगा जब हम इस अंतर को समझ जायेंगे तो स्वतः पापकर्म से बच पायेंगे।
पूर्व भव के पुण्य से सुख मिला है- साध्वीजी ने कहा कि वर्तमान समय में जो लोग धन सम्पदा वाले है। उन्हें पूर्व भव के पुण्य के कारण यह सुख मिला है। पूर्व भव में किये गये दान पुण्य व धर्म साधना के कारण इस भव में सुख समृद्धि का जीवन मिला है। अगला भव भी सुखी समृद्ध हो इसके लिये इस भव में भी पुण्य कर्म करे।
सुख भोगना है तो पुण्य बड़ाओ-साध्वीजी ने कहा कि कितने ही प्रयत्नों के बाद भी जीवन में यदि धन की कमी है तो बार-बार कोशिश करने पर भी धन ककमाने में सफलता नहीं मिल रही है तो सर्वप्रथम पुण्य केा बड़ाने का प्रयत्न करे। अर्थात पुण्य को बड़ाने के लिये देव गुरू धर्म की शरण लो। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष अशोक उकावत ने किया।
————–
बैर की भावना छोड़ों, मित्रता का भाव अपनाओ-श्री योगरूचि विजयजी म.सा.
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत पन्यास प्रवर श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में प्रभु पार्श्वनाथजी के 10 पूर्व भवों का वृतान्त बताते हुए बैर (शत्रुता) की भावना के कारण कैसे गति बिगड़ती है उसका वृतान्त बताया। आपने कहा कि प्रभु पार्श्वनाथ व कमठ पूर्व भव में सगे भाई थे लेकिन कमठ अपने भाई से बैर भाव रखता था यह बैर भाव कई भवों तक चला। प्रभु पार्श्वनाथ सदैव क्षमा व समता के भाव रखने के कारण उच्च गति पाते गये और कमठ नीच कर्म करने एवं बैर भावना के कारण नरक गति में गया। जीवन में यदि हमें सद्गति पाना है तो बैर भाव का त्याग करो।
अच्छाई देखों बुराई नहीं– संतश्री ने कहा कि हम दूसरों की बुराई अर्थात कमियां देखते है उसकी अच्छाई नहीं देखते। जब हम बुराई देखते है तो इससे हमारे मन में बैर भाव आता है लेकिन जब हम अच्छाई देखेंगे तो मित्रता के भाव आयेंगे।
रांका परिवार ने लिया धर्मलाभ– सोमवार को दिलीप सोभागमल रांका परिवार के द्वारा तीन उपवास के तपस्वियों के पारणे आराधना भवन में कराये गये। लगभग 90 तपस्वियों ने इसका धर्मलाभ लिया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।