पशुपतिनाथ पोरवाल कपल ग्रुप द्वारा गौ आहार व गौमाता का पूजन किया गया

मंदसौर:- श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतापगढ़ रोड स्थित बड़ी गोपाल कृष्ण गौशाला में गौ माता का पूजन एवं गौ आहार का आयोजन रखा गया, यह पुनीत कार्य एडवोकेट प्रीति गौरव रत्नावत के सौजन्य से किया गया।
इस आयोजन में ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमती नीतू संजय मेहता,सचिव मंजू महेंद्र मुजावदिया, हंसा राघवेंद्र डबकरा, गायत्री दिलीप मजावदिया, मधु किशोर रतनावत, सुनीता गोविंद मुजावदिया, अर्चना प्रदीप घाटिया , अनीता जगदीश गुप्ता,रेखा प्रेमकुमार रत्नावत , रमा अनिल चौधरी,संगीता कृष्णकांत मोदी,अनीता ओमप्रकाश चौधरी, आशा श्याम घाटिया, रानी प्रवीण गुप्ता, अलका राधेश्याम गुप्ता आदि सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाकर इस पुण्य कार्य का लाभ लिया, इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष संजय मेहता ने कहा की गौ माता मे 36 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है अतः हमें गौ माता की सेवा कर उनका पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ लेना चाहिए !