डीगांव माली में न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, बच्चों में दिखा उत्साह

डीगांव माली में न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, बच्चों में दिखा उत्साह
मन्दसौर -ग्राम डीगांव माली न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन पढ़ाई में लगनशील विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं, जिससे उनके शैक्षणिक जीवन को सरल बनाया जा सके और स्कूल आने-जाने की सुविधा के साथ-साथ बढ़ते बस्ते का बोझ भी कम किया जा सके।
संगठन द्वारा बच्चों को निःशुल्क 22 सायकिल वितरण की गई ।
कार्यक्रम में बच्चों में उत्साह और उमंग देखते ही बनती थी। उनके चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी झलक रही थी। यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक विनय दुबेला, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार नेमीचंद राठौर, पंछी बचाओ अभियान संस्थापक राकेश भाटी, पंछी बचाओ अभियान जिला अध्यक्ष अनिल कियावत,समाजसेवी वर्दीचंद आंजना, पार्षद शराफत शेख , सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
सोसाइटी की टीम में अध्यक्ष शाहिद अजमेरी, उपाध्यक्ष अकरम अंसारी, सचिव मो. दाऊद, कोषाध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर, संगठन मंत्री अमजद खान, संयुक्त सचिव पवन आंजना, व सदस्य यश रतनावत, नीरज पाटीदार, राहुल पाटीदार, एहसान अली, हरीश आंजना, नासिर शाह, बिलाल शाह, गणपत सेन, भेरू राव, बबलू परमार, इब्राहिम भाई आदि की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन कुशवाहा द्वारा किया गया तथा आभार अकरम अंसारी ने व्यक्त किया।
इस पुनीत कार्य के लिए न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम की सराहना की जा रही है, जिनके प्रयासों से दर्जनों बच्चों को राहत मिली है। साथ ही, उन गुप्त दानदाताओं का भी हार्दिक आभार, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से योगदान देकर समाजसेवा की इस कड़ी को मजबूती दी। यह आयोजन समाज के लिए एक मिसाल है, जो दिखाता है कि यदि नीयत नेक हो तो छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े परिवर्तन ला सकते हैं।